Let's See You at 21 Trend: एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. साथ ही हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. अब कंगना ने इंस्टाग्राम का 21 ट्रेंड फॉलो करते हुए दो फोटो शेयर की. फोटोज में कंगना काफी खूबसूरत लग रही हैं.


कंगना रनौत ने की खुद की तारीफ


एक फोटो में पर्पल कलर की ड्रेस पहने बैक फ्लॉनट करती दिख रही हैं. वहीं दूसरे फोटो में एक्ट्रेस डांगरी पहने क्यूट स्माइल के साथ पोज देती दिखीं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे खुद पर गर्व है. मैं 21 की उम्र में फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट थी. अपनी फैमिली को सपोर्ट कर रही थी. मैंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. 




यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स


कंगना रनौत की इन फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लौट आओ 21 वाली कंगना. वहीं दूसरे ने लिखा- कंगना का फैशन शानदार था. 21 की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतना अमेजिंग है. वहीं कुछ यूजर्स उनकी स्माइल की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- तारीफ करने का मन किया, पर दीदी खुद की तारीफ इतनी करती है कि फिर मूड नहीं होता.





बता दें कि कंगना के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, काजोल, करीना कपूर ने भी 21 ट्रेंड फॉलो किया. सभी एक्ट्रेसेस ने अपनी 21 साल उम्र वाली फोटोज शेयर की.


'इमरजेंसी' में दिखेंगी कंगना रनौत


कंगना के वर्क फ्रंट पर नज डालें तो कंगना को पिछली बार फिल्म तेजस में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई. अब कंगना के हाथ में दो प्रोजेक्ट हैं. वो फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी.  फिल्म से कंगना के लुक सामने आ चुके हैं. कंगना फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं और डायरेक्टर भी हैं. इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा है. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स हैं.


इसके अलावा कंगना के हाथ में तमिल-हिंदी साइकोलॉजिकल फिल्म भी है. इस फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं हुआ है. इसके अलावा कंगना को चंद्रमुखी 2, टीकू वड्स शेरू, धाकड़ में देखा गया था.


ये भी पढ़ें- Poonam Pandey के मौत की झूठी खबर फैलाने पर Shefali Jariwala का फूटा गुस्सा, अपने पिता को लेकर घबराईं एक्ट्रेस