Kiran Rao On Aamir Khan Divorce: किरण राव की हालिया रिलीज ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिली. इस फिल्म को किरण के एक्स हसबैंड और एक्टर आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में, फिल्म मेकर किरण राव ने बताया कि कैसे उन्होंने और आमिर ने अपने तलाक को प्लान किया था.


किरण और आमिर खान ने कैसे प्लान किया था तलाक? 
ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में, किरण ने कहा कि उनका और आमिर का तलाक एक "बहुत स्लो" प्रोसेस था और उन्होंने "नपे-तुले कदम" उठाए. किरण ने बताया, "हम इस फैक्ट को लेकर बहुत श्योर थे कि हम अपने रिलेशनशिप के स्टेट्स को बदलना चाहते थे लेकिन हम इस फैक्ट को लेकर भी बहुत सचेत थे कि हमारा एक बच्चा है जिस पर हम इसका असर नहीं चाहते थे."


किरण और आमिर ने काउंसलिंग भी ली थी
किरण ने यह भी खुलासा किया कि वह और आमिर अपनी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए "काउंसलिंग" से गुजर चुके हैं. उन्होंने कहा, “लोगों के पास बदसूरत तलाक हैं. आप इसे अपने ऊपर थोप लेते हैं और ऐसा महसूस करते हैं कि 'मैंने इस भयानक इंसान से शादी क्यों की या मैंने इतने साल बर्बाद कर दिए' और फिर आप खुद से नफरत करने लगते हैं, लेकिन मैं कहूंगी कि आपको अपनी शादी की फ्लेयिर के लिए खुद को माफ कर देना चाहिए. बहुत से लोग इसे एक बोझ के रूप में लेते हैं, स्पेशली परिवार. उन्हें शर्म आती है. आपको खुद को आश्वासन देने की ज़रूरत है ताकि आपको अपने रिश्ते पर पछतावा न हो.”


उन्होंने आगे कहा, “आपको किसी व्यक्ति को उसकी खामियों के साथ स्वीकार करने की जरूरत है क्योंकि वे आपमें हैं. हमें समान ओनरशिप लेनी चाहिए और शादी में पति और पत्नी दोनों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.


आमिर खान की रीना दत्ता से हुई थी पहली शादी
बता दें कि आमिर खान ने किरण को डेट करने से पहले रीना दत्ता से शादी की थी. आमिर और रीना ने 2002 में अपनी शादी खत्म कर ली. वहीं किरण ने लगान (2001) में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, जिससे कई लोगों को लगा था कि आमिर के साथ उनका रोमांटिक रिश्ता इसी दौरान शुरू हुआ था जिसके चलते एक्टर का रीना के साथ उनका तलाक हुआ था. हालांकि, किरण ने हाल ही में खुलासा किया कि अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.


किरण नहीं थी आमिर और रीना के तलाक की वजह
किरण ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा था, “बहुत से लोग सोचते हैं कि आमिर और मैं 'लगान' से जुड़े थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं था. आमिर और मैं 'स्वदेस' के दौरान एक साथ हुए, वह उस समय 'मंगल पांडे' की शूटिंग करने जा रहे थे. हमने कोक के लिए आशुतोष गोवारिकर के साथ कुछ एड्स की शूटिंग की थी और यहीं पर आमिर और मैं फिर से जुड़े. यह 'लगान' के तीन-चार साल बाद की बात है।.


दरअसल, 'लगान' के दौरान मैंने उनसे मुश्किल से ही बात की थी. मैं वास्तव में लगान के दौरान किसी और को देख रही थी. जब आमिर और मैंने 2004 में बाहर जाना शुरू किया, तो सभी ने सोचा कि यह तब शुरू हुआ जब हम 'लगान' की शूटिंग कर रहे थे और इसके कारण तलाक हुआ, जो कि सच नहीं था. ”


ये भी पढ़ें:-BMCM Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी अक्षय-टाइगर की फिल्म, 8 दिनों का कलेक्शन जान लगेगा झटका