फिल्म ‘99 Songs’ का प्रदर्शन बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2019 (बीआईएफएफ) में होगा. यह ऑस्कर पुरस्कार सम्मानित संगीतकार ए आर रहमान की एक लेखक और निर्माता के तौर पर पहली फिल्म है. संगीत निदेशक ने यह सूचना ट्विटर पर साझा की.


रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, विश्वेश द्वारा निर्देशित एवं इहान भट अभिनीत, ‘99 Songs’ का प्रदर्शन बुसान फिल्म महोत्सव में नौ अक्टूबर को होगा. वाई एम मूवीज, जियो स्टूडियो, जियो सिनेमा, आइडियल इंटरटेंमेंट को धन्यवाद, हैशटैग बीआईएफएफ2019 हैशटैग 99सांग्सदमूवी.’’



‘99 Songs’ फिल्म का निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति ने किया है. यह एक संघर्षशील गायक की कहानी है जो एक सफल संगीतकार बनना चाहता है.

इसमें इहान भट, एडिल्जी वर्गीज और तेनजिन दल्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके साथ ही लीजा रे, मनीषा कोइराला, रंजीत बारोट और राहुल राम सहायक कलाकार की भूमिका में हैं.

बीआईएफएफ में प्रदर्शित होने वाली अन्य फिल्मों में प्रियंका चोपड़ा जोनास और फरहान अख्तर अभिनीत ‘द स्काई पिंक’, विनीत कुमार की ‘आधार’, अलंकृता श्रीवास्तव की ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’, तनिष्ठा चटर्जी की ‘रोम रोम में’ और गीतांजलि राव की एनिमेशन फिल्म ‘बाम्बे रोज’ शामिल है.