72 Hoorain & Neeyat BO Collection Day 3: 'द केरला स्टोरी' के बाद '72 हूरें' भी रिलीज से पहले काफी विवादों में रहीं. आतंकवाद और धर्मांतरण के खौफनाक सच को उजागर करती ये फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि '72 हूरें' को विवादों का कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब रही. इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म टिकट खिड़की पर फुस्स साबित हुईं. वहीं 7 जुलाई को ही विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘नीयत’ भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी. चलिए यहां जानते हैं '72 हूरें' और ‘नीयत’ ने रिलीज के 3 दिन यानी संडे को कितना कारोबार किया है?


'72 हूरें' ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
पवन मल्होत्रा ​​और आमिर बशीर स्टारर फिल्म '72 हूरें' को क्रिटिक्स से मिक्सड रिव्यू मिला था. ये फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों में घिरी रही. हालांकि ऑडियंस ने '72 हूरें' को कोई भाव नहीं दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई. फिल्म की कमाई की बात करें तो '72 हूरें' ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को महज 35 लाख रुपये की कमाई की. दूसरे दिन, शनिवार को '72 हूरें' ने 45 लाख का कारोबार किया.  वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जो बेहद निराशाजनक हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक '72 हूरें' ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को महज 47 लाख का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 1.26 करोड़ रुपये हो गई है.


नीयत’ ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया?
विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई है. अनु मेनन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है और ये 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘नीयत’ ने रिलीज के पहले दिन 1.02 करोड़ का कारोबार किया था. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली उछाल आया और इसने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 1.62 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘नीयत’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 1.55 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 4.19 करोड़ रुपये हो गई है.


नीयत’ और '72 हूरें' हुईं फ्लॉप
'72 हूरें' और ‘नीयत’ के बॉक्स ऑफिस की तीन दिन की रिपोर्ट काफी निराशाजनक है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन फुस्स साबित हो गईं. ऐसे में इनके और ज्यादा कमाई करने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसी के साथ '72 हूरें' और ‘नीयत’ साल 2023 की फ्लॉप फिल्मों की कैटेगिरी में शामिल हो गई हैं. 


ये भी पढ़ें:- Video: कपिल शर्मा के शो पर मच गई 'गदर' जब सकीना को साथ लाए तारा सिंह, इस खास वजह से ट्रक में बैठ कर आए Sunny Deol