Gadar 2 Star Sunny Deol And Ameesha Patel In The Kapil Sharma Show: दर्शकों के फेवरेट शो द कपिल शर्मा शो में गदर मचाने आ रहे हैं सकीना और तारा सिंह. जी हां, सनी देओल और अमीषा पटेल कपिल से मिलने आ रहे हैं. इस दौरान खूब धूम धड़ाका होने वाला है. कपिल के शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शो के अंदर तारा सिंह बनकर आए सनी देओल की धमाकेदार एंट्री होगी. वहीं अमीषा पटेल कपिल शर्मा संग फ्लर्ट करती दिखेंगी!


कपिल के शो पर तारा सिंह के गेटअप के साथ ट्रक भी लाए सनी देओल?


शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में दिख रहे हैं. फैंस सनी देओल को इस लुक में देख कर वैसे ही एक्साइटेड हो गए हैं. सनी देओल से इस दौरान कपिल ने ये ही सवाल किया कि क्या वे आज अपनी कार में आए हैं या फिर तारा सिंह का ट्रक साथ लाए हैं? कपिल के इस सवाल पर सनी देओल ने बड़ा मजेदार जवाब दिया.  


सनी देओल ने कपिल शर्मा को दिया मजेदार जवाब


कपिल शो में कहते दिखेंगे- कुछ दिनों से देख रहे हैं कि पाजी जहां भी जा रहे हैं तारा सिंह के गेटअप में जा रहे हैं. अर्चना जी पूछ रही थीं पाजी कि आज आप अपनी गाड़ी में आए हैं या फिर ट्रक लेकर आए हैं? इस पर सनी देओल ने जवाब में कहा- 'मैंने सोचा कि इनको भी साथ ले जाना है तो ट्रक ठीक रहेगा.' ये सुनकर अर्चना पूरण सिंह जोर जोर से हंस पड़ती हैं.



'सकीना' ने कपिल से कही ये बात, फ्लर्ट कर रहीं अमीषा पटेल?


कपिल ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने अमीषा को बताया कि- अमीषा जी जब आप अमृतसर में शूट कर रही थीं ना तो अमरीश पुरी साहब खड़े थे और आप खड़ी थीं साथ में. तो मैंने ना हल्के से उनके कंधे पर टैप कर दिया. तो उन्होंने पीछे मुड़ कर देखा-अरे कौन? तो मैंने हाथ जोड़लिए कहा मैं. इस पर अमीषा कहतीं- अच्छा यही टैप आप मुझे करते तो क्या होता? इस पर कपिल ने कहा- नहीं इतनी हिमाकत मैं नहीं कर सकता था. ये सुनकर अमीषा  हंस पड़ीं.  


ये भी पढ़ें: आप गे हैं ना?' यूजर के सवाल पर Karan Johar ने दिया मजेदार जवाब, बताया किस बात का जिंदगीभर रहेगा पछतावा