Aishwarya Sharma Viral Video: खतरों के खिलाड़ी 13 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ऐश्वर्या शर्मा वापस लौट आई हैं. वो रोहित शेट्टी के शो केकेके 13 की शूटिंग करने अफ्रीका गई हुई थीं. एक्ट्रेस के देश लौटने के बाद उनके पति नील भट्ट ने उन्हें स्पेशल सरप्राइज दिया. दरअसल सारे कंटेस्टेंट अपने परिवार से 2 महीने से दूर थे. जिसके बाद उनके परिवार उन्हें एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे थे. इसी दौरान ऐश्वर्या को लेने नील भट्ट भी एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने ऐश्वर्या को रेड बुके देकर सरप्राइज दिया. पति का प्यार देख ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए.


नील भट्ट को देख ऐश्वर्या की आंखों से निकले आंसू
नील भट्ट और ऐश्वर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें 2 महीने अलग रहने के बाद वो अपने पति नील भट्ट को देख भावुक हो गईं. नील भी ऐश्वर्या के लिए लाल गुलाब का गुलदस्ता लेकर पहुंचे. जिसे देख ऐश्वर्या की आंखों से आंसू निकल गए.इस बारे में बात करते हुए पिंकविला से ऐश्वर्या ने कहा, "जाहिर है, जब आप अपनी फैमिली को इतने दिनों के बाद देखते हैं, उनकी आवाज सुनते हैं, उसे महसूस करते हैं, और सुनते हैं. उसे गले लगाते ही दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं, ये एक अलग एक्सपीरियंस है.


नील और मैं कभी एक-दूसरे से इतने लंबे समय तक दूर नहीं रहे और अचानक हमें 2 महीने के लिए अलग रहना पड़ा. मैं ये सोचकर टेंशन में थी कि मैं उसके बिना कैसे रहूंगी, जब मैं वहां रोऊंगी, तो कौन मुझे सांत्वना देगा, कौन मेरे गुस्से को शांत करेगा? वो वहां नहीं था फिर भी वो मेरे साथ वहां था. वो मुझे फोन पर जो भी बताता, मैं उन बातों को अपने दिमाग में रख लेती थी, जिससे मुझे अपना फोकस करने में मदद मिलती थी."






नील ने ऐसे किया ऐश्वर्या का स्वागत
ऐश्वर्या ने आगे बताया, 'मेरे ससुर और सास ने मुझे 'खटरू' नाम दिया है, इसलिए जब मैं घर पहुंची, तो मैंने देखा कि नील ने घर को 'घर में स्वागत है, खटरू' कहकर सजाया था. मुझे वो बहुत प्यारा लगा और मैं उसे देखकर बहुत खुश हुई. एयरपोर्ट पर उन्होंने मुझे फूलों का गुलदस्ता दिया, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी.


मैं बस यही चाहती थी कि वो किसी भी तरह से मेरे पास आए क्योंकि मैं उसे केवल एयरपोर्ट पर नहीं देख सकती थी. मैं इतने सारे लोगों के बीच उसे ढूंढने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैं बहुत दूर से नहीं देख पा रही थी. दरअसल, वहां बहुत सारी फ्लैशलाइट जल रही थीं और मैं कुछ भी नहीं देख नहीं पा रही थी. अचानक, वो चिल्लाया, 'बच्चे,' मैंने उसकी ओर देखा, फिर मैं इमोशनल हो गई और रोने लगी.'


यह भी पढ़ें: जिया खान मामले में बरी होने के बाद खुदपर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं Sooraj Pancholi, नहीं बनेंगे रियलिटी शो का हिस्सा