Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी के डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10) के लिए दो नये कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं. इसमें सुपरसेक्सी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) का भी नाम शामिल है. खबर है कि निया शर्मा (Nia Sharma Jhalak Dikhla Ja) झलक दिखला जा के मंच पर टेम्परेचर बढ़ाने आ रही हैं. निया के अलावा शो में दो और सेलेब्स जुड़े हैं. दर्शकों को पहली बार इनकी डांस स्किल देखने को मिलेगी. 


रिपोर्ट के मुताबिक, झलक दिखला जा सीजन 10 में अभिनेत्री नीति टेलर (Niti Taylor) और शेफ जोरावर कालरा (Chef Zorawar kalra) नजर आएंगे. यह रियालिटी शो लगभग पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के आगामी सीजन में कई टीवी सेलिब्रिटीज अपने डांस मूव्स दिखाएंगे. वहीं कुछ क्रिकेटर्स को भी अप्रोच किए जाने की खबर है. 


ये हस्तियां भी आएंगी नजर


रिपोर्ट्स की माने तो झलक दिखला जा 10 में पारस कलनावत (Paras Kalnawat), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और हिना खान (Hina Khan) भी नजर आने वाले हैं. वहीं कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को भी 'झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhla Jaa 10)' के लिए अप्रोच किया गया है. वह शो में होस्ट बनी नजर आ सकती हैं.


भारती डांस रियलिटी शो में हंसी के फव्वारे छोड़ेंगी. उनके जोक्स और कॉमिक टाइमिंग से शो और भी मजेदार होने वाला है 'झलक दिखला जा 10 ' के लिए जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आएंगे. 'झलक दिखला जा' का दसवां सीजन कलर्स पर प्रसारित होगा. झलक दिखला जा 10 का पहला एपिसोड 2 सितंबर को ऑन एयर होने वाला है. 


Jhalak Dikhla Jaa शो में जज बनने इतनी फीस लेते हैं ये स्टार्स, सिर्फ एक दिन की कमाई उड़ा देगी होश