12th Fail Box Office Collection Day 16: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के बाद दो हफ्ते तक धमाल मचाने के बाद तीसरे हफ्ते भी फिल्म का जलवा बरकरार है. कम बजट में बनी यह फिल्म अब तक करोड़ों में कमाई कर रही है. बता दें कि '12वीं फेल' 27 अक्टूबर तो कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 

'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी और फ्लॉप हो गई. वहीं '12वीं फेल' का दबदबा थिएटर्स में कायम है. सैकनिल्क की रिपोर्ट तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन भी '12वीं फेल' ने 2.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म 30.55 करोड़ का कुल कारोबार करने में कामयाब रही है. 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है.

'12वीं फेल' का डे-वाइज कलेक्शन

Day 1 ₹ 1.11 करोड़
Day 2 ₹ 2.51 करोड़
Day 3 ₹ 3.12 करोड़
Day 4 ₹ 1.5 करोड़
Day 5 ₹ 1.65 करोड़
Day 6 ₹ 1.85 करोड़
Day 7 ₹ 1.3 करोड़
Day 8 ₹ 1.76 करोड़
Day 9 ₹ 3.42 करोड़
Day 10 ₹ 3.33 करोड़
Day 11 ₹ 1.32 करोड़
Day 12 ₹ 1.41 करोड़
Day 13 ₹ 1.46 करोड़
Day 14 ₹ 1.51 करोड़
Day 15 ₹ 1.25 करोड़
Day 16 ₹ 2.05 करोड़
कुल ₹ 30.55 Cr

'12वीं फेल' ने की 'लियो' से दोगुनी कमाई
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने शनिवार के कलेक्शन में विजय थलापति की ब्लॉकबस्टर हिट 'लियो' को भी मात दे दी है. फिल्म ने 'लियो' से दोगुना कमाई की है. जहां '12वीं फेल' ने 2.05 करोड़ कमाए है तो वहीं विजय थलापति की फिल्म को 90 लाख कमाकर संतोष करना पड़ा.

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की लाइफ पर बोस्ड है फिल्म
विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म '12वीं फेल' अनुराग पाठक की किताब ट्वेल्थ फेल पर बेस्ड है. यह आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की स्ट्रगल लाइफ पर बेस्ड है. 

ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 24: 'टाइगर 3' के क्रेज के आगे थमी 'लियो' की दहाड़! 24वें दिन भी नहीं छू पाई करोड़ का आंकड़ा, जानें कलेक्शन