हिंदी सिनेमा में दशकों से प्रेम कहानियां बनती आ रही हैं और आगे भी बनती ही रहेंगी. वहीं कई बार ऐसा होता है जब हीरो और हीरोइन फिल्मों में काम करते-करते असल जिंदगी में भी एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी है 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की. दोनों ने राकेश रोशन की फिल्म 'जाग उठा इंसान' में साथ काम किया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मिथुन और श्रीदेवी को लेकर माहौल गर्म हो गया. कभी पत्रिकाओं श्रीदेवी की मांग भरी फोटो भी छपती तो कभी मिथुन के घर पर होने वाले कलेश का किस्सा छपता. हालांकि मिथुन की दूसरी पत्नी योगिता बाली ने बात संभाल ली. इस फिल्म के रिलीज के भी काफी वक्त बाद तक दोनों के अफेयर के चर्चे होते रहे थे, मगर मिथुन के तीसरे बेटे के जन्म के बाद श्रीदेवी और उनके अफेयर का किस्सा खत्म ही हो गया था.



जब राकेश रोशन फिल्म 'जाग उठा इंसान' को बनाने के बारे में सोच रहे थे तो उनके दिमाग में जया प्रदा और ऋषि कपूर ही थे. लेकिन ऋषि कपूर उन दिनों एक के बाद एक लगातार फिल्मों में बिजी थे जिसकी वजह से उन्होंने राकेश को इंकार कर दिया. ऋषि कपूर और जया प्रदा की जोड़ी फिल्म 'सरगम' के साथ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी थी. राशेक दोनों की सुपरहिट जोड़ी को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, मगर ऋषि के इंकार के बाद राकेश रोशन ने जया प्रदा को लेने का मन भी बदल दिया. ये वो वक्त था जब मिथुन फिल्मों के बड़े स्टार बन चुके थे और उनकी बराबरी अमिताभ बच्चन से होने लगी थी, इतना ही नहीं वो इतने बिजी हो गए थे कि बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले हीरो बन गए थे. ये पहली फिल्म थी जब मिथुन और श्रीदेवी एक साथ फिल्म कर रहे थे. फिल्म को बेहद सफलता मिली और दर्शकों के बीच मिथुन और श्रीदेवी की जोड़ी भी हिट हो गई.


खबरों की माने तो दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और श्रीदेवी उनसे शादी के लिए दवाब डालने लगी थी, मगर उनके लाख दवाब डालने के बाद भी मिथुन ने अपनी पत्नी योगिता बाली को तलाक नहीं दिया. इसी वजह से श्रीदेवी ने भी मिथुन से दूरी बनानी शुरू कर दी. इस बारे में बात करते हुए मिथुन ने सालों बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो भले ही एक आदर्श पति न बन पाए हों मगर योगिता और उनकी दोस्ती अटूट है. योगिता ने मिथुन की जिंदगी में उनका साथ तब दिया था जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरुरत थी और ये बात वो कभी भूल नहीं सकते.