Taapsee Pannu Production house Outsider: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक समय तक काम करने के बाद तापसी (Taapsee Pannu Movies) ने अपने करियर में एक और मील का पत्थर जोड़ा है. जी हां, उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' (Outsiders Films) लॉन्च किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. इससे पहले तापसी खुद सूरमा, पीकू, मुबारकां, अजहर जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माण में शामिल रही हैं.






तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर सबसे पहले अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर फिल्म्स का लोगो पोस्ट किया. इसके बाद उन्होंने अपने पहले प्रोडक्शन वेंचर ब्लर का पोस्टर साझा किया है. उन्होंने पोस्ट करने के साथ लिखा, और पेश है द चिल टू द थ्रिल का पहला टीजर. फिल्म ब्लर को पवन सोनी और अजय बहल ने लिखा है.'


खुद कई सफल थ्रिलर देने के बाद तापसी पन्नू अपनी पार्टनर प्रांजल खंडड़िया के साथ आउटसाइडर फिल्म्स से निर्माता बन रही हैं. ब्लर को आउटसाइडर फिल्म्स और विशाल राणा के इकोलोन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है.






फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा, ‘ब्लर ही एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसका मैं इंतजार कर रही थी. मैं इस फिल्म के साथ आखिरकार एक निर्माता बनकर खुश हूं और सह-निर्माताओं और टीम के समर्थन से मुझे यकीन है कि ये है एक दिलचस्प यात्रा होने वाली है.