देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार के लिए इस पर काबू पाना एक चुनौती बन गया है. फिलहाल कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है, लेकिन इससे लोगों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो गया है. अब अक्षय कुमार ने सांसद गौतम गंभीर की संस्था को एक करोड़ रुपए सहायता राशि दी है. गौतम गंभीर की संस्था गरीबों के लिए खाने का बंदोबस्त करती है. 


गौतम गंभीर ने ट्वीट कर इसके लिए अक्षय कुमार का धन्यवाद किया है. गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस समय में हर मदद उम्मीद की एक किरण है. गौतम गंभीर फाउंडेशन के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि देने के लिए शुक्रिया. इससे जरूरतमंदों के लिए खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी.'






अक्षय कुमार ने भी गंभीर के ट्वीट का रिप्लाई किया है. अक्षय ने लिखा, 'ये सच में बहुत मुश्किल समय है. मुझे खुशी है कि मैं मदद कर सकता हूं. उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समय से बाहर आएंगे. सुरक्षित रहिए.'






अक्षय कुमार के इस कदम के लोग ट्विटर पर काफी तारीफ भी कर रहे हैं. अन्य एक्टर्स को भी उनसे सीखने की सलाह दे रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही थी. बाद में तबीयत बिगड़ता देख उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


ये भी पढ़ें-


कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए पुलिस की पहल से जुड़े महेश बाबू, फैंस से की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील


सारा अली खान की बचपन की अनदेखी तस्वीर हो रही वायरल, बुआ सबा पटौदी ने की थी क्लिक