फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लेकर कई बार तंज किया जाता है, लेकिन सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. सारा ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया है. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. अब सैफ अली खान की बहन सबा अली खान पटौदी ने सारा की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो फैन्स को पसंद आ रही है. 


ये तस्वीर सारा अली खान के बचपन की है. इसमें सारा को पहचानना कई लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. सारा इसमें बैठी हुई हैं और अपनी बुआ यानी सबा की तरफ देख रही हैं. सबा अली खान ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'बताइए, ये कौन है? मेरे द्वारा क्लिक की गई.' छोटी सी सारा अली खान बेहद क्यूट लग रही है. ये तस्वीर भी सबा अली खान पटौदी ने ही क्लिक की है. 






 


ये कोई पहली बार नहीं है जब सबा अली खान पटौदी ने अपने परिवार के किसी बच्चे के बचपन की तस्वीर शेयर की है. इससे पहले सबा ने इब्राहिम अली खान की भी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को देखकर भी फैन्स चौंक गए थे और कुछ लोगों ने इब्राहिम को सैफ अली खान का बचपन बता दिया था. 







सारा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मां अमृता सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों कश्मीर के गुलमर्ग गई थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगे. अभी तक फिल्म की रिलीज डेट 6 अगस्त 2021 तय की गई है. हालांकि कोरोना के हालात बेकाबू होने के बाद कई फिल्मों की रिलीज टल गई है.


ये भी पढ़ें-


फिल्म राधे का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैन्स ने बनाए मीम, सलमान से पूछा सूट को लेकर ये सवाल


फैन्स को उर्वशी रौतेला ने दी मेकअप क्लास, गुरु रंधावा का मेकअप करते आई नजर