बिग बॉस ओटीटी के पूर्व कनेक्शन नेहा भसीन और मिलिंद गाबा के बीच तीखी बहस हो गई.  ये बहस उस वक्त शुरू हुई जब घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से यह तय करने के लिए कहा कि घर के नियमों को तोड़ने के लिए किसे दंडित किया जाना चाहिए. जब सभी घरवाले एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. 

तभी मिलिंद ने खुलासा किया कि नेहा ने उन्हें एक बार बताया था कि वह बेडरूम रहते वक्त कोई अंडरगारमेंट नहीं पहनती हैं और वह इसे लेकर असहज महसूस करते हैं. दोनों के बीच बहस उस वक्त शुरू हुई जब मिलिंद ने टास्क के दौरान नेहा पर आरोप लगाया कि वह उनके करीब आई थीं और कहा था कि वह उनकी बॉडी को महसूस कर सकती है. 

तब ने नेहा ने मिलिंद ने समझाने की कोशिश की कि उनका क्या मतलब है, तो मिलिंद की नेहा ने उन्हें असहज महसूस कराया. नेहा ने उस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह एक मजाक था और नाराज होने की कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मिलिंद उनके बॉडीपार्ट का मजाक भी उड़ाते थे.

जब नेहा ने मिलिंद से कहा कि वह कुछ भी आपत्तिजनक हरकत या बातें नहीं कर सकती क्योंकि उनके परिवार के सदस्य भी शो देख रहे हैं, तो मिलिंद ने उनसे दूसरे लोगों से बात करने के तरीके के बारे में सवाल किया. इतने में प्रतीक दोनों की बहस में कूद पड़ते हैं और मिलिंद से सवाल करते हैं कि वह इतने समय तक चुप क्यों थे और जब उन्हें असहज महसूस हुआ तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. 

दिव्या अग्रवाल और मूस जट्टाना प्रतीक से पूरी तरह असहमत थे. हालांकि मूस ने कहा कि नेहा और मिलिंद दोनों ही अपने-अपने तरीके से गलत थे. बाद में नेहा और मूस कंसेंट को लेकर चर्चा करते दिखे. लेकिन नेहा और मिलिंद की लड़ाई को देखने के बाद ट्विटर पर नेहा भसीन के एविक्शन का मुद्दा उठने लगा. एविक्ट नेहा भसीन ट्रेंड करने लगा.

यहां देखिए लोगों के ट्वीट-

ये भी पढ़ें-

अरमान कोहली की वजह से बॉलीवुड के बादशाह बने हैं शाहरुख खान, SRK ने खुद बताई वजह

घरेलू हिंसा को लेकर कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़ीं हनी सिंह की पत्नी, कहा- 10 साल साथ रहने के बावजूद अकेले छोड़ा