बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स को अपने फार्मलैंड को संवारने का काम दिया गया. उन्हें दो टीमों ए और बी में बांटा गया था. सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को दुकानदारों की भूमिका निभाने के लिए कहा गया था. हिना को फूलों की दुकान, गौहर को मिट्टी की चटाई की दुकान और सिद्धार्थ शुक्ला को हरी घास की चटाई और स्पंज की दुकान संभालने का काम दिया गया.


इस पर सिद्धार्थ ने कहा,"मुझे घास की दुकान में लगा दिया." तभी हिना खान ने मजाकिया लहजे में कहा कि बिग बॉस 13 और लॉकडाउन में हार्ड वर्क करने के बाद आखिरकार घास काटने की नौकरी मिल ही गई. उन्होंने कहा,"आखिकार तुझे घास काटने का काम मिला."गौहर खान, हिना, और सिद्धार्थ की जोड़ीदार फ्रेशर कंटेस्टेंट्स की तुलना में एक अलग स्तर पर है.


सामान लेने के लिए गौहर को किया इम्प्रेस


फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को दुकानदारों को प्रभावित करने और अपना सामान प्राप्त करने के लिए कहा गया ताकि वे फार्मिंग कर सकें और इसे सुंदर बना सकें. जैस्मीन भसीन, एजाज खान, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला ने स्क्वैट्स, पुश-अप्स, स्विमिंग और यहां तक कि डांस करके अपनी शारीरिक ताकत दिखाई. जो कोई गौहर को इम्प्रेस करने में सफल होता, उसे अपने फार्मलैंड को सजाने के लिए मिट्टी का कालीन मिलता.


निक्की तम्बोली बनी स्पेक्टर


फार्मिंग पर फोकस करने से ज्यादा, कंटेस्टेंट्स ने दूसरी टीम को उनके काम नहीं करने देने पर फोकस था. निक्की तम्बोली को शो के स्पेक्टर/डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जैस्मीन भसीन को एक कालीन मिला और एजाज खान, शहजाद ने उसे छीनने के लिए उसके साथ लड़ाई की. निक्की ने इसे बेईमानी नहीं कहा और अभिनव शुक्ला सहित जैस्मिन की टीम ने 'संचालक' को अनुचित बताया.


यहां देखिए बिग बॉस 14 का एक वीडियो-





ये भी पढ़ें-


रश्मि देसाई के फोटोशूट की तस्वीरें हो रही हैं वायरल, इस ग्लैमरस अंदाज़ में आ रही हैं नज़र


Bigg Boss 14: घर में वापसी करेंगी बेघर हुईं सारा गुरपाल, सामने आ रही है ये खबर