बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हर कंटेस्टेंट सुर्खियों में रहता है. वह घर के कई राज खोलते हुए नज़र आता है. बिग बॉस सीजन 14 से इस हफ्ते जान कुमारा सानू घर से बेघर हुए हैं. घर से बाहर आने के बाद ही जान कुमार ने निक्की तंबोली को लेकर काफी बाते कहीं. शो के शुरुआती दिनों में निक्की और जान की काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन कुछ हफ्तों के बाद दोनों की दोस्ती में खटास आती गई.

हाल ही में जान कुमार सानू ने निक्की तंबोली को लेकर एक इंटरव्यू में बताया कि, निक्की शो में रहने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है. वो पब्लिसिटी की बहुत ज्यादा भूखी हैं. वो सबकी नजरों में अच्छा भी बनना चाहती हैं. उनके पास कोई प्लान नहीं है. लेकिन वो बस अपनी हरकतों की वजह से लाइमलाइट में रहना चाहती हैं. फिर उसके बाद जान एजाज खान को लेकर कहते है कि, ‘एजाज खान बहुत अच्छे इंसान हैं. वो हमेशा अपने गेम को जीतने के लिए एक्टिव रहते हैं. जिसकी वजह से वो काफी गंदा बिहेव करते हैं.’

वहीं जान ने अपने पिता कुमार सानू को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा,' घर में हम तीन भाई हैं. मेरी मां रीता भट्टाचार्या ने अकेले ही अपने दम पर हमें बड़ा किया. हमें बचपन से ही पिता का प्यार नहीं मिला. मुझे नहीं पता उन्होंने सिंगर के रूप में सपोर्ट और प्रमोट क्यों नहीं किया. इंडस्ट्री में कई सितारे हैं, जिनका तलाक हुआ है और उन्होंने दोबारा किसी और से शादी की है. उन्होंने शायद कभी अपनी एक्स-वाइफ को लेकर बात न की हो, लेकिन पहली शादी से हुए बच्चों को सपोर्ट करने से कभी पीछे नहीं रहे. बच्चों की जिम्मेदारी हमेशा उन सभी ने निभाई. पर, मेरे केस में, मेरे पिता कुमार सानू हम में से किसी के भी टच में नहीं रहे.'