जहानाबाद: बिहार में नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना उनके एक समर्थक के लिए असीम उत्साह लेकर आता है. उत्साह और उमंग भी ऐसा कि वह अपने पंसदीदा नेता के हर बार सीएम बनने पर अपनी एक अंगुली काटकर भगवान को चढ़ाता है. जहानाबाद के अनिल शर्मा ने सोमवार को अपनी चौथी अंगुली काटकर डाक बाबा के मंदिर में चढ़ा दी.

घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है. यहां रहने वाले 45 वर्षीय अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा खुद को नीतीश कुमार का समर्थक बताते हैं. वह इससे पहले भी नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी तीन अंगुलियां काट चुके हैं. 16 नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी अंगुली काट ली. वह कहते हैं, 'नीतीश कुमार को एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अपने हाथ की अंगुली काटी है. गांव में भगवान को चढ़ाने के बाद मैं वह अंगुली गंगा में विसर्जित कर दूंगा.'

अनिल शर्मा ने बताया कि 2005, 2010 और 2015 में भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद वे अपनी अंगुलियां काट चुके हैं. आगे वह अपने गांव वालों के लिए भोज का आयोजन करना चाहते हैं. वह कहते हैं, 'यह नीतीश कुमार की बहुत बड़ी जीत है.'