पिछले काफी वक्त से घर में दोस्त रहे राहुल वेद्य और अर्शी खान अब एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं कर रहे.दोनों के बीच हर रोज लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. सोमवार को टेलीकास्ट हुए शो के एपिसोड में भी दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई. जिसमें दोनों एक-दूसरे के परिवार वालों पर भी जाते हुए दिखाई दिए. और राहुल वेद्य ने गुस्से में अर्शी के करेक्टर भी सवाल खड़े कर दिए.जिसके बाद अर्शी खान को घर में फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा गया.


राहुल और अर्शी में हुई फिर लड़ाई


दरअसल दोनों की लड़ाई का एक वीडियो कलर्स टीवी चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया. जिसमें राहुल अर्शी को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई की.राहुल ने ये तक कह दिया कि दुनिया में लोगों को जब अपने बच्चों से कहना होगा कि बेटा नेगेटिव मत बन तो वो  उसके लिए ये कहेंगे कि बेटा अर्शी खान मत बनो.राहुल की इस बात पर अर्शी आग-बबूला हो जाते हैं.और उसे धमकी देती है कि वो उसके कैरेक्टर पर कोई बात ना बोले नहीं तो बहुत गलत होगा.





राहुल से लड़ाई के बाद फूट-फूटकर रोई अर्शी खान


इसके बाद भी अर्शी का गुस्सा शांत नहीं होता और वो राहुल को जाहिल-गंवार भी बोलती है. अर्शी कहती है कि अगर तुम अगली बार मेरे अब्बा-अम्मा पर गए तो मैं तुम्हें फाड़कर रख दूंगी. वहीं अर्शी की बात का जवाब देते हुए राहुल कहते है कि तुम हो कौन,मैं तो तुम्हारे मुंह भी नहीं लगना चाहता.इसलिए मुझसे दूर रहा करो. इसके बाद घर के अंदर बने स्पा एरिये में फूट-फूटकर रोती है.और राखी सावंत से कहती है कि तुम राहुल की साइड मत लिया करो.दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


विकास हुए  थे घर से बेघर


बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड के वॉर में विकास गुप्ता घर से बाहर हो गए थे. दर्शकों की वोटों की कमी के चलते उन्हें फिनाले से कुछ वक्त पहले ही शो को अलविदा कहना पड़ा. हालांकि विकास गुप्ता के पास जोकर कार्ड का इस्तेमाल करके खुद को बचाने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.


ये भी पढ़ें-


मोनालिसा के जबरदस्त डांस वीडियो ने मचाया धमाल, देखकर हैरान रह जाएंगे


https://www.abplive.com/entertainment/vicky-kaushal-and-manushi-chillars-next-film-will-be-shot-in-maheshwar-1751879/amp