Bhumika Chawla Facts: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. भूमिका किसी परिचय की मोहताज नहीं है. पहली ही बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करके बहुत नाम कमाया था. यह फिल्म थी तेरे नाम (Tere Naam) जिसमें निर्झरा के किरदार में भूमिका खूब जमी थीं. यह फिल्म 2003 में आई थी जिसमें सलमान खान के साथ भूमिका की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.


इस हिट फिल्म के बाद लगा था कि भूमिका का करियर बॉलीवुड में काफी आगे जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. भूमिका कुछ अन्य हिंदी फिल्मों में नजर आईं लेकिन यह सब फ्लॉप साबित हुईं और भूमिका गुमनाम रह गईं. वैसे भूमिका का सिक्का बॉलीवुड में भले ही नहीं चला लेकिन उन्होंने साउथ में खूब नाम कमाया.




उन्होंने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और वहां काफी सफलता पाई है. उनकी पहली फिल्म भी एक तेलुगू फिल्म थी जिसका नाम 'युवाकुडु' है जिसमें वह पहली बार लीड हीरोइन थीं. भूमिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने योग गुरु भरत ठाकुर से शादी की है और वह एक बच्चे की मां हैं.




मां बनने के बाद भूमिका ने अपने फ़िल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने एमएस  धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन का किरदार निभाकर वापसी की थी. इस रोल में भी उन्हें काफी पसंद किया गया था.


जब Reena Roy ने Shatrughan Sinha को शादी करने के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ऐसी बात!


9 साल Madhubala के साथ रिलेशन में रहे लेकिन अंतिम समय में एक्ट्रेस को देख तक नहीं पाए थे Dilip Kumar!