Dilip Kumar Madhubala Love Story: गुजरे जमाने के चर्चित स्टार्स दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मधुबाला (Madhubala) की जोड़ी अपने समय की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार और मधुबाला पूरे नौ सालों तक सीरियस रिलेशन में थे. हालांकि, एक घटनाक्रम के चलते इनके रिश्ते में दरार आ गई थी और बात शादी तक पहुंच पाती उससे पहले ही इनके रास्ते जुदा हो गए थे. बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मधुबाला भले ही दिलीप कुमार से अलग हो चुकी थीं लेकिन अपनी अंतिम सांस तक वे एक्टर को भूली नहीं थीं.  आपको बता दें कि मधुबाला महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं. असल में मधुबाला को दिल से जुड़ी एक बीमारी थी जिससे लड़ते हुए एक्ट्रेस का निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले पहल जब मधुबाला की बीमारी का पता चला तो दिलीप कुमार उनसे मिलने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल भी पहुंचे थे.

Continues below advertisement

यहां दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा था हम दोबारा साथ काम करेंगे. हालांकि, इसके बाद मधुबाला की शादी मशहूर सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) से हो गई थी. कहते हैं इसके बाद दिलीप कुमार और मधुबाला कभी नहीं मिले थे. इस बीच मधुबाला की तबियत बेहद बिगड़ती चली गई थी और अपने अंतिम समय में वे एकदम अकेली थीं. एक्ट्रेस की बहन मधुर भूषण बताती हैं कि, मधुबाला दिलीप कुमार को भुला नहीं पाई थीं.

Continues below advertisement

आपको बता दें कि मधुबाला की मौत के बाद दिलीप कुमार उन्हें आखिर बार देख तक नहीं पाए थे क्योंकि जब तक दिलीप कुमार कब्रिस्तान पहुंचे तब तक एक्ट्रेस को दफना दिया गया था. बता दें कि पिछले साल 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार भी यह दुनिया हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे.

जब Reena Roy ने Shatrughan Sinha को शादी करने के लिए दिया था अल्टीमेटम, कह दी थी ऐसी बात!

Vijay Deverakonda का इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर है क्रश, ‘लाइगर’ स्टार ने किया खुलासा