Top High Budget Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों बिहार, यूपी और झारखंड ही नहीं बल्कि देशभर में अपना परचम लहरा रहा है. भोजपुरी फिल्में और गाने देखना लोगों को खूब पसंद आता है. हालांकि अभी भोजपुरी सिनेमा का लिए वो दौर नहीं आया है, जब इनकी फिल्मों की तुलना बॉलीवुड और साउथ सिनेमा से की जाए, लेकिन फिर भी यह कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी इंडस्ट्री ग्रो कर रही है. भोजपुरी सिनेमा में बहुत सी ऐसी फिल्में हैं, जो कि काफी हाई बजट में बनी हैं. चलिए उनके बारे में आपको बताते हैं. 

वीर योद्धा महाबलीभोजपुरी सिनेमा में कितनी भी फिल्में क्यों न बन लें, लेकिन यहां अभी भी जलवा निरहुआ का ही है. निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी अलग पहचान कायम की है. उनकी फिल्में देखना लोग खूब पसंद करते हैं. निरहुआ की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा बजट में बनने वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रुपये बताया जाता है. इतने बजट के आधे में भी कोई भोजपुरी फिल्म अब तक नहीं बनी है. 

निरहुआ चलल लंदनयह फिल्म भी निरहुआ की है. निरहुआ की फिल्में फैंस को खूब रास आती हैं. उनकी एक्टिंग और फिल्म की कहानियों के लोग दीवाने रहते हैं. यही वजह है कि लिस्ट में दूसरा नंबर भी निरहुआ की फिल्म का ही है. इस फिल्म का बजट भी काफी हाई-फाई रहा है. फिल्म को चार करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. हालांकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिहाज से यह बजट काफी ज्यादा है. 

मैं सहरा बांधकर आऊंगामैं सहरा बांधकर आऊंगा फिल्म खेसारी लाल यादव की है. निरहुआ के बाद खेसारी लाल यादव इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार हैं. उनकी इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. मैं सहरा बांधकर आऊंगा का बजट दो करोड़ रुपये है. 

चैलेंजपवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं. वह काफी समय से इस फिल्म इंडस्ट्री में जुड़े हुए हैं. पवन सिंह ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. बॉलीवुड में उनका गाना रिलीज हुआ है. इस फिल्म का बजट एक करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Netflix की इन फिल्मों-सीरीज में हुई सारी हदें पार, घरवालों से छुपकर पार्टनर के साथ ही देखें