Movies And Series With Intimate Erotic Scenes: ओटीटी पर आपको हर तरीके का जॉनर देखने के लिए मिलता है फिर चाहे वह रोमांटिक, एक्शन, थ्रिलर, हॉरर या फिर रोमकॉम हो. लेकिन लोगों को कई बार इंटीमेट और इरॉटिक कंटेट देखना भी रास आता है. अगर आप भी इस तरीके की फिल्में और सीरीज देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसा ही कंटेट लेकर आए हैं, जिसमें आपको देखने लिए जमकर एडल्ट कंटेट मिलने वाला है. इनको आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर अकेले में एंजॉय कर सकते हैं.
अमरनेटफ्लिक्स पर एक फिल्म है, जिसका नाम है अमर. इस फिल्म की कहानी एक कपल लौरा और कार्लोस पर आधारित है. शो में देखने को मिलता है कि दोनों को नया-नया प्यार होता है, लेकिन उनकी जिंदगी में इतनी मुश्किलें होती हैं, जो कि उनके प्यार को कम कर देती हैं और एक साल के बाद दोनों की राहें अलग हो जाती हैं. इस फिल्म का निर्देशन एस्टेबन क्रेस्पो ने किया है. इस फिल्म में लौरा और कार्लोस के बीच जमकर इंटीमेट सीन देखने को मिले हैं.
रियली लवनेटफ्लिक्स पर एक और फिल्म है, जिसका नाम है रियली लव. इस फिल्म में ऐसे सिंगल लोगों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें वह अपने लव की तलाश में जुटे रहते हैं. वह अपने प्यार को पाने के लिए जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं. इस शो में भी खूब इरॉटिक सीन्स की भरमार है.
प्लेइंग विद फायरप्लेइंग विद फायर नेटफ्लिक्स की स्पेनिश भाषा की 10 एपिसोड की एक सीरीज है. इस सीरीज में एक से बढ़कर एक कहानी के साथ आपको इंटीमेट सीन भी देखने को मिलेंगे. इस सीरीज को आपको अपने पार्टनर के साथ एकबार तो जरूर देखना चाहिए. हालांकि ये ऐसी सीरीज है, जिसे आप परिवार के साथ नहीं देख सकते.
यू गेट मीयू गेट मी की कहानी होली और टायलर के बीच वन नाइट स्टैंड की कहानी है. वन नाइट स्टैंग बाद होली के अंदर एक जुनून आता है और वह अपने प्यार को बचाने के लिए टायलर के हाई स्कूल में शिफ्ट होती है. इसके बाद दोनों के बीच जमकर रोमांस देखने को मिलता है.
डार्क डिजायरडार्क डिजायर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. इस फिल्म में भी आपको जमकर इंटीमेट देखने को मिलने वाले हैं. रोमांस और थ्रिलर के साथ इस फिल्म में खूब सारे इरॉटिक सीन्स दिखाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही कमल हासन की फ्लॉप फिल्म ‘इंडियन 2’, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है