Neha Raj New Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर नेहा राज (Neha Raj)आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया में इनके चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है. नेहा राज के गानों का इंतजार भोजपुरिया दर्शकों को बड़ी बेसब्री से रहता है. वहीं इन दिनों नेहा के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किया जा रहे हैं.
जो मिलेनियम क्लब (Millennium Club) में शामिल होकर यूट्यूब (youtube)नपर धूम मचा रहे हैं. एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचाने के लिए नेहा राज ने अपना नया गाना ''मजनुआ'' (Majnua)के साथ तैयार हैं. वहीं इस वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है.
मजनुआ में कौन है एक्ट्रेस? इस गाने को एक्ट्रेस पूनम सिंह (Poonam Singh)पर फिल्माया गया है. जिनके बॉल्ड अंदाज के चर्चे इंडस्ट्री में कदम रखते ही होने लगे हैं.वहीं गाने में पूनम के लुक की बात करे तो , एक्ट्रेस ने पिंक करल का लहंगा पहना हुआ है जिसमें बेहद खूबसूरत रह रही हैं. इसके अलावा राजस्थान के आलीशान महल की खास लोकेशन ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. वहीं इस गाने में राजस्थानी डांसरों का भी भरपूर उपयोग किया गया है, जिसके वजह से गाने में चार चांद लगा गए है. वहीं नेहा राज की आवाज पर पूनम अपने ठुमको से सभी का दिल जीत रही है.
आखिर क्या है गाने का बोल?गाने में पूनम कहती है कि निकले हिपिया छार के ...दोनों अंखिया मार के...दिलवा ओकरिया ओर भागे ला... सखिया रे मजनुआ हिरुआ लागेला...! इस गाने में पूनम ने अपने एक्सप्रेशन कमाल का दिया है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.वही गाने में सिंगर नेहा राज भी बीच बीच में नजर आ रही है और गाने के कुछ स्टेप भी कर रहैं. वहीं गाने को डायरेक्ट भोजपुरिया ने फिल्माया है. वही गाने में बैकग्राउंड डांसरों भी अपनी रंग बिरंगी ड्रेस में काफी खूबसबरत लग रही हैं.