Ravi Kishan-Allu Arjun Action Film Sequence: भोजपुरी एक्टर रवि किशन अक्सर सिनेमाई पर्दे पर विलेन के किरदार में नजर आते हैं. रवि किशन ने केवल भोजपुरी और बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है. भोजपुरी सिनेमा में हीरो का किरदार निभाने वाले जब रवि किशन साउथ इंडस्ट्री में गए तो उन्हें कई फिल्मों में नेगेटिव रोल भी निभाने पड़े हैं. विलेन के किरदार में भी रवि किशन ने दर्शकों को अपना कदरदान बनाया है. लेकिन आज हम आपको अल्लू अर्जुन और रवि किशन (Ravi Kishan) की वह वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिनमें इनके बीच कमाल का एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल रहा है. रवि किशन और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का यह वीडियो फिल्म 'मैं हूं लकी द रेसर' (Main Hoon Lucky The Racer) का है.
रवि किशन और अल्लू अर्जुन के बीच हुई लड़ाई इस फिल्म की हाईलाइट बनकर सामने आई है. जिस तरह से अल्लू अर्जुन रवि किशन को भरी महफिल में पेड़ से लटका आए थे, उस सीन को देखने के बाद थिएटर में खूब तालियां बजी थीं. पर्दे पर हीरो के किरदार में नजर आने वाले रवि किशन ने भी अपने विलेन के किरदार को बखूबी निभाया है और इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर भी दी है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर