Monalisa Husband Vikrant's Bhojpuri latest Song : सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा (Monalisa) के पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मोनालिसा के साथ नहीं बल्कि किसी और हसीना के साथ गोवा में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन आप घबराइए मत विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) अपनी बीवी को धोखा नहीं दे रहे क्योंकि हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो वीडियो उनके लेटेस्ट गाने की है. हाल ही में मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने में शिल्पी राज ने विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा दुबे को कास्ट किया है दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'राजा हमका भी गोवा घुमाई दा' (Raja Hamka Bhi Goa Ghumai Da) रखा गया है.


विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा दुबे ( Akanksha Dubey) का यह गाना मिनी लाइव भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर बीते दिन रिलीज किया गया था. 24 घंटे से भी कम वक्त में इस गाने को 51 हजार से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. विक्रांत सिंह राजपूत और आकांक्षा दुबे के इस गाने को शिल्पी राज ने बड़ी ही मस्ती में गाया है. इस गाने के लिरिक्स विकास मिश्रा ने लिखे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकांक्षा दुबे और विक्रांत सिंह राजपूत बीच पर खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.



ये दोनो सितारे फंकी कपड़े पहने हुए गोवा की सड़कों पर बुलेट पर खूब धूम मचा रहे हैं. वीडियो में आकांक्षा दुबे मिनी ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है साथ ही साथ विक्रांत सिंह राजपूत फीस अपने डेशिंग लुक में खूब धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. इस गाने की शूटिंग लोकेशन बेहद ही प्यारी रखी गई है. गोवा के बीच पर मस्ती करते इस जोड़ी को देख दर्शक भी खुशी में झूमते नजर आ रहे हैं. विक्रांत और आकांक्षा की जोड़ी की कमेंट बॉक्स में खूब तारीफें हो रही हैं साथ ही साथ शिल्पी राज की गायकी की भी खूब सराहना की जा रही है.



ये भी पढ़ें:-Covid-19: चीन में दहशत फैला रहा कोरोना, कई सेलेब्स की हुई मौत, लिस्ट में Zhang Mu, रेन जून भी हैं शामिल