Sapna choudhary Stage show Incident: सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं सपना ने कड़ी मशक्कत करते हुए बॉलीवुड से लेकर देशभर में खूब नाम कमाया है. लेकिन चकाचौंध से भरी इस दुनिया में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. जो इज्जत और दर्शकों का प्यार सपना को अब मिलता है वह इज्जत सपना चौधरी को पहले नहीं मिला करती थी.



सपना चौधरी ने कई बार अपने पुराने दिनों को याद कर कुछ ऐसे किस्से बताए हैं जिसको सुन आप यकीनन दंग रह जाएंगे. लेकिन उनके हजारों किस्सों में से एक किस्सा आज हम आपको केवल सुनाने नहीं बल्कि दिखाने जा रहे हैं. सपना चौधरी ने अपने फिल्मी सफर में यूं तो कई स्टेज शो पर कातिलाना अंदाज का जादू चलाया है, लेकिन इसके बदले में सपना चौधरी को दर्शकों से क्या मिला यह आप इस वीडियो में देखिए.


वीडियो में सपना चौधरी को डांस करता देख रहे दर्शक स्टेज पर पानी की बोतल फेंकते नजर आ रहे हैं. दर्शकों का यह रवैया देख सपना चौधरी अपनी परफॉर्मेंस बीच में छोड़ते हुए स्टेज से भागी चली जाती हैं, जिसके बाद शो को बंद कर दिया जाता है. सपना चौधरी को दर्शकों की बदसलूकी बिल्कुल भी रास नहीं आई.



वैसे ये पहली दफा नहीं है जो सपना के साथ किसी स्टेज शो में कोई बदसलूकी हुई हो, इससे पहले भी कई शोज में सपना के साथ दर्शकों का कुछ ऐसा ही रवैया देखने को मिला है. सपना के कई स्टेज शो में उन पर पानी की बोतल फेंकने के साथ-साथ पत्थर भी फेंके गए हैं. लेकिन इस बीच सपना को प्यार करने वाले लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाने की भी खूब कोशिश की है. कहते हैं ना कि जरूरी नहीं कि हर कोई आपको पसंद करें.. और इस बात को ध्यान में रखते हुए सपना अपने करियर में आगे बढ़ती चली गईं. लोगों के मिले बेपनाह प्यार ने उन्हें करियर के उस मुकाम पर ला खड़ा किया जहां वह आज हरियाणवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं, जिनके आगे पीछे लाखों चाहने वाले दिल हारते नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें:-Alia-Ranbir ने फाइनल किया बेटी का नाम, सुनकर इमोशनल हुईं दादी नीतू कपूर