Pawan Singh and Akshara Singh Last Stage Show : भोजपुरी जगत में जब भी किसी टॉप जोड़ी का जिक्र होता था, तो लोगों की जुबां पर अक्षरा सिंह और पवन सिंह का नाम सबसे पहले आया करता था. लेकिन पवन सिंह (Pawan Singh) के दिए धोखे के बाद अक्षरा (Akshara Singh) का दिल पूरी तरह से टूट गया और दोनों ने अपनी राहें जुदा करने का फैसला लिया. एक वक्त ऐसा था कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह हर दूसरी फिल्म और गाने में एक साथ नजर आया करते थे. पवन सिंह और अक्षरा सिंह के स्टेज शो को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंचा करती थी. लेकिन दोनों के बीच हुए विवाद ने सब कुछ खत्म कर दिया. जो जोड़ी सिनेमाई पर्दे के साथ-साथ रियल जिंदगी में भी एक दूसरे के लिए दिल न्योछावर करती नजर आती थी आज वह दोनों एक दूसरे से बात करना तक पसंद नहीं करते हैं.
आज हम आपके लिए इस रिपोर्ट में अक्षरा सिंह और पवन सिंह के आखिरी स्टेज शो का वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वह एकसाथ शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए थे. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का यह वीडियो 3 साल पहले खुशबू एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस वीडियो को 13 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लाखों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए पवन सिंह और अक्षरा सिंह पर अपना प्यार लुटाया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Dipika Kakkar की ननद Saba Ibrahim के शौहर? इसलिए छोड़ी थी दुबई की अच्छी नौकरी