Ravi Kishan And Nagma Relationship: रवि किशन और प्रीति किशन भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक हैं. यूं तो रवि किशन अपनी पत्नी को बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम आपको उस अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके पीछे रवि किशन अपने बीवी बच्चों को भूलते हुए उस हसीना से शादी करने की इच्छा जगजाहिर करने लगे थे. यूं तो आज रवि किशन (Ravi Kishan) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं लेकिन जब रवि किशन को बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा से प्यार हुआ था तो वह उनके प्यार में सब कुछ भूल बैठे थे. शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होने के बाद भी रवि किशन नगमा से शादी करने के लिए काफी बेकरार थे.


नगमा के प्यार में बीवी को दिया धोखा
रवि किशन ने नगमा (Nagma) के साथ अपनी रिलेशनशिप की खबरों को मीडिया के सामने कबूला भी था. नगमा रवि किशन का रिश्ता इस हद तक आगे बढ़ गया था कि नगमा रवि किशन के घर में उनकी पत्नी के साथ खाना बनाया करती थीं. एक वक्त पर पति की इस बेवफाई को प्रीति किशन ने कुबूल भी कर लिया था. रवि किशन की माने तो उनकी पत्नी प्रीति किशन को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से कोई दिक्कत नहीं थी. बेशक रवि किशन ने नगमा के साथ अपना रिश्ता दुनिया वालों के सामने माना था लेकिन नगमा ने कभी भी इस रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी.



रवि किशन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर 
बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी जगत में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली नगमा ने भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ कई फिल्मों में काम किया है. इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फिल्मी गलियारों में खूब छाई रही थी. नगमा रवि किशन ने कभी भी अपने फ्यूचर को लेकर कोई भी प्लान नहीं बनाया था लेकिन हर औरत के दिल में शादी का सपना तो रहता ही है. नगमा जानती थीं कि रवि किशन उनके लिए अपने बच्चों और पत्नी को नहीं छोड़ने वाले हैं, जिसके चलते दोनों के बीच दूरियां आती रहीं थी. लेकिन जब रवि किशन बिग बॉस में गए तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह अपनी बीवी से कितना प्यार करते हैं. जिसके बाद नगमा और रवि किशन की राहें जुदा हो गईं. रवि किशन ने अपनी बीवी से माफी मांगते हुए सब कुछ ठीक कर डाला.



ये भी पढ़ें: -Madhubala के हैं फैन...तो वैलेंटाइन डे के दिन OTT पर भूल से भी एक्ट्रेस की इन मूवीज को न करें मिस