Rani Chatterjee Latest Video On Rose Day: सोशल मीडिया पर अपने बड़बोले अंदाज़ के लिए मशहूर रानी चटर्जी ने लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में अपना डंका बजाया हुआ है. रानी चटर्जी ने दसवीं कक्षा में ही फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी थी और तब से आज तक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जिंदगी में यूं तो कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन वो डटकर इन सभी विवादों से अपना नाता तोड़ती दिखी हैं. फिल्मी पर्दे पर 465 बार दुल्हन बनने के बाद रानी चटर्जी अब अपने सपनों के सौदागर को ढूंढने निकल चली हैं. यह बात हम नहीं खुद रानी चटर्जी कह रही हैं यकीन नहीं होता तो  आप उनकी ये लेटेस्ट वीडियो देख सकते हैं.


रानी चटर्जी को चाहिए अपने सपनों का सौदागर 
व्हाइट लॉन्ग गाउन में रानी चटर्जी किसी पार्क में नजर आ रही हैं. वीडियो में रानी चटर्जी को हंसते खेलते देखा जा सकता है. व्हाइट गाउन में रानी चटर्जी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. इस वीडियो पर रानी चटर्जी ने लिखा हुआ है कि 2023 मैं राजी हूं सपनों के सौदागर के लिए. इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि 'सपनों के सौदागर कहां है तू...'. प्यार में धोखा खाने के बाद, टूटे रिश्ते से उभर जाने के बाद रानी चटर्जी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं.






वायरल हुआ रानी चटर्जी का वीडियो
रानी चटर्जी के चाहने वाले लंबे वक्त से उन्हें दुल्हनिया बनता देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं, लेकिन जब भी रानी चटर्जी दुल्हन वाले लिबास में कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो वह तस्वीर उनकी फिल्मों की ही होती है. जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. वैसे रोज डे पर रानी चटर्जी का यू सपनों के सौदागर को ढूंढना दर्शकों के लिए कोई हिंट तो नहीं. खैर रानी चटर्जी हमेशा से ही खुद को सिंगल बताती आई हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि साल 2023 में कब एक्ट्रेस सिंगल से मिंगल होती हैं.


यह भी पढ़ें- Sid-Kiara Wedding : लग्जरी ब्रांड की पिंक शॉल ओढ़े दुल्हनियां बनने पहुंची थी कियारा आडवाणी, कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन