Akshara Singh Latest Chhath Geet: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया में भी तहलका मचाती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) रोजाना इंटरनेट पर किसी ना किसी गाने की वजह से सुर्खियों के बाजार में छाई रहती हैं. एक्ट्रेस के दमदार लुक्स भी चर्चाओं के विषय में टॉप पर बने रहते हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा का वह नामी चेहरा बन चुकी हैं जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता आया है. अक्षरा सिंह की सादगी भरी नजाकत फैंस के दिलों को ढेर कर जाती है. यूं तो अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा के कई नामी चैनल के लिए भोजपुरी गाना लेकर आती हैं, लेकिन इन दिनों अक्षरा सिंह एक के बाद एक छठ गीत रिलीज करते हुए फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं. 

आज फिर एक बार अक्षरा सिंह का नया छठ गीत उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अक्षरा सिंह के इस  छठ गीत का टाइटल सुन ली अरजिया से दीनानाथ रखा गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह ने आयुष आनंद के साथ गाया है. इस गाने के लिरिक्स विमल वावरा नहीं लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक आयुष आनंद ने दिया है. 

5 घंटे में इस गाने ने 7000 दर्शकों को अपनी धुन पर नचा डाला है. अक्षरा सिंह का यह स्पेशल छठ गीत उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल के लिए तैयार किया गया है. इस गाने में अक्षरा सिंह नदी किनारे गाने के बोल बोलते दिख रही हैं. तो वहीं बीच-बीच में छठी मैया की पूजा का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. अक्षरा सिंह का यह गाना दर्शकों को बेहद पसंद आया है.

 अक्षरा सिंह के चाहने वाले उनके नए गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. ऐसे में अपने दर्शकों को निराश ना करते हुए अक्षरा सिंह हर हफ्ते अपने नए गाने के साथ धमाल मचाती नजर आती हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी अपने गानों का प्रमोशन करती दिखती हैं. एक्ट्रेस को रील बनाने का काफी शौक है, यकीन नहीं होता तो आप यह नजारा उनके ऑफिशल पेज पर जाकर देख सकते हैं.

Anupam Kher ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें शेयर कर लिखा ये खास मैसेज