Saba Khan Viral Bhojpuri Song: भोजपुरी अदाकारा सबा खान (Saba Khan) अपने डांस से लाखों दिलों को दीवाना बनाती आई हैं. सबा ने भोजपुरी सिनेमा में बेहद कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है. सबा खान की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सबा खान के हाथ भोजपुरी जगत के कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं.


सबा खान बड़े-बड़े सितारों के साथ म्यूजिक एल्बम में नजर आ रही हैं. सबा खान का फैशन गेम हमेशा ऑन पॉइंट नजर आता है. साथ ही अपने म्यूजिक एल्बम में वह बला की खूबसूरत तो लगती ही हैं, साथ ही इंटरनेट पर भी अपने लुक्स से लाखों दिलों को घायल कर जाती हैं.


हाल ही में इंटरनेट पर सबा खान का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस वायरल हो रहे गाने में सबा खान ने अपने डांस का टशन तो दिखाया ही है साथ ही एक्ट्रेस की बलखाती अदाओं पर यंगस्टर्स फिदा हो गए हैं.


सबा खान के वायरल हो रहे गाने का टाइटल दुगो मरद से प्यार कइले रखा गया है. जैसा कि आप इस एल्बम के टाइटल से समझ गए होंगे कि सबा खान को इस म्यूजिक एल्बम में दो-दो नौजवानों से प्यार हो जाता है. यह गाना आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. यह गाना बीते दिन ही रिलीज हुआ है, और इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.



सबा खान के इस गाने में राकेश तिवारी ने सुरों का जादू चलाया है. सबा खान के शानदार गाने के लिरिक्स छोटे मद्धेशिया ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक त्रिभुवन यादव ने दिया है. 24 घंटे में इस गाने को 60000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. फिलहाल इस गाने पर 61000 व्यूज देखने को मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!


स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस