Nora Fatehi Disha Patani Bonding: डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सुर्ख़ियों में रहती हैं. अपने डांस की बदौलत नोरा ने बॉलीवुड में कम समय में ही काफी पहचान बना ली है लेकिन इसके लिए उन्होंने लंबा स्ट्रगल भी किया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नोरा ने अपने स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर का भी काम किया है. जी हाँ, एक समय एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) की डांस टीचर भी रह चुकी हैं. जी हां, स्ट्रीट डांसर थ्रीडी (Street Dancer 3D), बाटला हाउस (Batla House), स्त्री, भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया और सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकीं नोरा ने दिशा पटानी को डांस की ट्रेनिंग दी थी. नोरा के करियर का वह शुरुआती दौर था जब वे लोगों को डांस सिखाया करती थीं. 



मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा पटानी और नोरा फतेही स्ट्रगल के दिनों से ही एक-दूसरे को जानती हैं और अच्छी दोस्त भी हैं. नोरा ने दिशा को डांस सिखाया है इस बात का खुलासा एक सेल्फी से हुआ था जिसे दिशा ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया था.




इस सेल्फी पर कमेंट करते हुए नोरा फतेही ने कहा था कि, ‘ थैंक यू बेबी दिशा पटानी इतने प्यारे बेस्ट टीचर गिफ्ट के लिए, तुम्हारी डांस टीचर बनकर खुशी हुई’. नोरा ने इस पोस्ट के साथ माय फेवरेट स्टूडेंट और बेस्ट स्टूडेंट जैसे हैशटैग भी यूज किए थे. आपको बता दें कि नोरा फतेही किड्स डांस रियलटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में जज की भूमिका में भी नज़र आई हैं. 




बात करें नोरा फतेही की अपकमिंग फिल्मों की तो इनमें थैंक गॉड, मिशन मजनू और योद्धा आदि शामिल हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज के चलते भी चर्चा में बनी रहती हैं. उधर दिशा की बात करें तो वो भी बॉलीवुड में बेस्ट डांसर्स में शुमार की जाती हैं. उन्होंने भारत, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मलंग समेत कई फिल्मों में काम किया है.  


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!