Yash Kumarr Second Wife Nidhi Jha: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ काम करते हुए रातों रात फिल्मी दुनिया में छा बैठी थीं. निधी झा ने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया है. निधी झा ने केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े शोज में भी काम किया है. निधि झा ही वो एक्ट्रेस हैं जिनपर अंजना सिंह का घर तोड़ने का आरोप लगा है.



अंजना सिंह के चाहने वालों ने निधी झा (Nidhi Jha) को होम ब्रेकर का टैग तक दे डाला है. यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते हैं कि यश कुमार की जिंदगी में निधी झा के आने से पहले उनकी पत्नी अंजना सिंह (Anjana Singh) और बेटी अदिति ही उनकी पूरी दुनिया थी. लेकिन साल 2017 में निधी झा से बढ़ती नज़दीकियों ने यश कुमार को अपने परिवार से दूर कर दिया.


निधि झा को दिया गया 'होम ब्रेकर' का टैग
निधी झा से बढ़ती नजदीकियों के बाद यश कुमार (Yash Kumarr) ने पत्नी अंजना सिंह को तलाक दे दिया और निधी झा से दूसरी शादी रचा ली. निधी झा से मिलने के एक साल बाद ही यश कुमार ने अंजना सिंह को तलाक देने का फैसला ले लिया था. तो वहीं तलाक के बाद अंजना सिंह इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं, और उसको अच्छा जीवन देने की कोशिश कर रही हैं.

पत्नी निधी झा से दूसरी शादी रचाने के बाद यश कुमार भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चले हैं. लेकिन अंजना सिंह की मायूसी उनके चाहने वालों को साफ-साफ नजर आती है और उस मायूसी की एक वजह उनके चाहने वाले निधि झा को भी मानते हैं.






अंजना सिंह ने कभी भी निधी झा और यश कुमार के खिलाफ मीडिया के सामने एक शब्द नहीं कहा है. अपनी जिंदगी की सच्चाई को अपनाते हुए एक्ट्रेस बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी जीने की कोशिश कर रही हैं. यश कुमार अंजना सिंह ने साल 2013 में शादी की थी, जिसके बाद उनकी एक प्यारी सी बेटी भी हुई. लेकिन जब अंजना सिंह को पति की बेवफाई का पता चला तो उन्होंने उन्हें तलाक देना ही ठीक समझा. निधि झा की मुलाकात यश कुमार से साल 2017 में 'इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' के सेट पर हुई थी, और इसी बीच इन दोनों के लव स्टोरी भी फरमान चढ़ी थी.



यह भी पढ़ें- हो जाइए तैयार! Kapil Sharma की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ का इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन ने शेयर की गुडन्यूज