Nirahua talks about his Fight Childhood memory:निरहुआ भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं . निरहुआ का नाम आज भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है. निरहुआ (Nirahua) आज हर वह चीज अफोर्ड कर सकते हैं जिसके सपने तक उन्होंने बचपन में नहीं देखे थे. जी हां निरहुआ आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. आज वह अपना हर ख्वाब पूरा करते हुए परिवार वालों का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले निरहुआ ने अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए वह किस्सा बताया था जब वह पिता के साथ एयरपोर्ट से मायूस लौटे थे. उसी एयरपोर्ट पर बैठे हुए निरहुआ को वह लम्हा फिर एक बार याद आ गया .


एयरपोर्ट पर बैठे निरहुआ को याद आया बचपन का किस्सा 
निरहुआ ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर उस किस्से का जिक्र किया था. निरहुआ ने साल 2018 में शेयर की गई अपनी पोस्ट में लिखा था कि - पटना में शो करके हैदराबाद जय वीरू की शूटिंग के लिए जा रहा हूं... कोलकाता एयरपोर्ट पर हूं.. बचपन की एक घटना याद आ गई बैठे-बैठे तो सोचा बता दूं... आठवीं कक्षा में था उस दिन बहुत खुश था क्योंकि मेरे पिता मुझे ₹20 का टिकट लेकर दमदम एयरपोर्ट पर फ्लाइट दिखाने वाले थे. खुशी-खुशी एयरपोर्ट पहुंचे थे हम लोग, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचकर बहुत दुखी हो गया.






निरहुआ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा -वहां पहुंचने पर पता चला कि अब सुविधा बंद हो चुकी है. बिना जहाज देखे हम वापस घर लौट रहे थे मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था कि यह क्या मतलब है गरीब आदमी जहाज में बैठ नहीं सकता कम से कम देखने की सुविधा तो बंद नहीं करनी चाहिए थी. तब मेरे पिताजी ने कहा था अगर ईमानदारी से मेहनत करोगे तो 1 दिन फ्लाइट से ही सफर करोगे. पिताजी के मार्गदर्शन और आप सब के आशीर्वाद प्यार से आज जब उस एयरपोर्ट पर बैठा हूं तो पिताजी और उनकी कही बात याद आ रही है। लव यू पापा आप मेरे असली गुरु हैं. यू आर द बेस्ट फादर मरते दम तक ईमानदारी से मेहनत करूंगा पापा पक्का प्रॉमिस...



यह भी पढ़ें- हो जाइए तैयार! Kapil Sharma की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज्विगाटो’ का इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार ट्रेलर, कॉमेडियन ने शेयर की गुडन्यूज