Holi 2024 Bhojpuri Songs: हर साल देशभर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 25 मार्च को ये फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं भोजपुरी गानों के बिना होली का त्योहार अधूरा सा लगता है. तो चलिए आज हम आपको भोजपुरी के कुछ ऐसे बेहतरीन सॉन्ग्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इन गानों के साथ आप होली का जश्न दोगुना कर सकते हैं....


‘लहंगवा लस-लस'
पवन सिंह का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘लहंगवा लस-लस’ खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में आपको पवन सिंह और नीलम गिरी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.



फागुन में होली आई
खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना फागुन में होली आई है के बिना हर होली पार्टी अधूरी सी लगती है.  इस गाने में मानालिसा का डांस मूव्स आपके होश उड़ा देंगे. 


रंग रंग में होली
पवन सिंह का ये सुपरहिट सॉन्ग आपको डांस फ्लोर पर थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस गाने के साथ आप अपना होली का जश्न होगुना कर सकते हैं. 


'दुई रुपया’
खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका का ये होली सॉन्ग भी सुपरहिट है. इस गाने के साथ आप अपने प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें. 



होली में रंग लगाएंगे
खेसारी लाल यादव का एक और होली सॉन्ग होली में रंग लगाएंगे' भी दर्शकों को खूब पसंद है. ये गाना आपको फूल होली वाइब्स देगा. इसे अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें. 


होली के दिन
मनोज तिवारी और काजल राघवानी का ये खूबसूरत सॉन्ग होली पर खूब सुना जाता है. ये भी एक अच्छा पार्टी सॉन्ग है.


होली का नशा
भोजपुरी का ये गाना भी काफी फेमस है. इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की धमाकेदार जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है. इस गाने को फैंस आज भी बड़े चाव से सुनते हैं. 


होली के दिन नशे में 
खेसारी लाल याद और मोनालिसा का एक और सुपरहिट सॉन्ग 'होली के नशा में' आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. आप अपने पार्टनर के साथ इस गाने पर डांस कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: इंडिया आकर देसी हुई प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी, राम जन्मभूमि पहुंचकर बोलीं- 'अयोध्या', क्यूटनेस के दीवाने हुए लोग