Neha Singh Rathore On Operation Sindoor: भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ अक्सर सरकार के खिलाफ अपने तंजिया गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. पहलगाम हमले और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पोस्ट करके भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं. अब नेहा सिंह राठौड़ ने एक पोस्ट किया है जिसमें वे बंदूक उठाए नजर आई हैं. वहीं उन्होंने दूसरे पोस्ट में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक बार फिर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है.
नेहा सिंह राठौड़ ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे व्हाइट कलर की शर्ट पहने, हाथों में बंदूक लेकर निशाना लगाती दिख रही हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती, चाहे वो समाज हो या सरकार.'
'आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए'नेहा सिंह राठौड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है. ध्यान से समझिए.' पोस्ट के आखिर में नेहा ने लिखा- 'मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है, आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए.'
ट्रोल हुईं नेहा सिंह राठौड़अब 'ऑपरेशन सिंदूर' पर इस तरह का पोस्ट देखकर सोशल मीडिया पर लोग नेहा सिंह राठौड़ पर भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा- 'लोकगणिका जिसे खुद ना पता हो कि युद्ध काल में सेनापति का मनोबल बढ़ाया जाता है वो ज्ञान दे तो लगता है लोकगणिका किसी साध्वी को ब्रह्मचर्य का महत्व समझा रही है.'
दूसरे ने लिखा- 'और कब तक अपने आप को लड़की बन कर बचती रहोगी , शर्म करो , विरोध करो एजुकेशन से लगाकर सरकार की नीति पर भी. पर सेना पर ये नहीं, विरोध की एक सीमा होती है पर जिस विरोध से दुश्मन देश को लाभ मिलने लगे तो उस वक्त आप विरोध नहीं, बल्कि देश के साथ गद्दारी कर रही होती हैं.'