Bhojpuri Films On Patriotrism: बॉलीवुड में देशभक्ति और फौजियों की वीरगाथा सुनाने वाली अनगिनत फिल्में बन चुकी हैं. देशभक्ति वाली फिल्में बनाने के मामले में भोजपुरी इंडस्ट्री भी किसी से पीछ नहीं है. भोजपुरी सिनेमा में सैनिकों और देशप्रेम को दिखाने वाली कई फिल्म बन चुकी हैं. इनमें निरहुआ से लेकर खेसारी लाल यादव तक ने काम किया है.
बॉर्डरबॉलीवुड फिल्म बॉर्डर की तरह भोजपुरी में भी इसी नाम से फिल्म बनी है. इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ लीड रोल में थे. 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' को डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में एक किसान का बेटा सैनिक बनने के लिए जी जान लगा देता है. आखिरकार वो सैनिक बनता है और अपने देश में जुट जाता है. फिल्म में आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, गौरव झा, संजय पांडे, अवधेश मिश्रा और विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आए हैं.
रंग दे बसंतीखेसारी लाल यादव की फिल्म 'रंग दे बसंती' सुपरहिट साबित हुई थी. प्रेमांशु सिंह के डायरेक्शन वाली इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में हुई थी और खास बात ये है कि इस फिल्म में भोजपुरी में अब तक का सबसे महंगा गाना शूट किया गया था, जिसका बजट 75 लाख रुपए है. इस गाने में 250 डांसरों के साथ 400 क्रू मेंबर शामिल थे. खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म में रति पांडे लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखी थीं. ये भोजपुरी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म थी.
आतंकवादीसाल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'आतंकवादी' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. खेसारी लाल यादव स्टारर ये फिल्म आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ने की कहानी है. इस फिल्म में शुभी शर्मा और अवधेश मिश्रा भी लीड रोल में थे. एम आई राज के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म के साथ-साथ इसके सभी गाने भी खूब वायरल हुए थे.