Kili Paul Starts Learning Hindi: किली पॉल की डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर अपनी धमाकेदार वीडियो के साथ फैंस को नाचने पर मजबूर कर दिया है. किली पॉल ने खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के गाने पर ठुमके लगाते हुए फिर एक बार नंगे पैर वीडियो बनाई है, और यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री के गानों पर वीडियो बनाकर किली पॉल ने एक स्पेशल फैन बेस इकट्ठा कर लिया है. दिन पर दिन किली पॉल (Kili Paul) की पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है. शायद यही वजह है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के चाहने वाले भी  धीरे धीरे किली पॉल से जुड़ते नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव के फैंस हो या पवन सिंह के चाहने वाले हो किली पॉल के फैंस की लिस्ट में हर कोई शुमार है.

वायरल हुआ किली पॉल का वीडियो किली पॉल ने लेटेस्ट वीडियो शेयर करते हुए दर्शकों को अपने किलर डांस मूव्स दिखाए हैं. साथ ही बहन नीमा पॉल का डांस भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. किली पॉल का यह वीडियो बीती रात से खूब वायरल हो चुका है. इस वीडियो को हजारों दर्शकों ने लाइक और कमेंट करते हुए वायरल कर दिया है. जहां किली पॉल भोजपुरी सॉन्ग्स को लेकर अपनी दीवानगी का ऐलान कर रहे हैं तो वहीं स्टार्स के चाहने वाले उनके पक्के फैंस बनते नजर आ रहे हैं. किली पॉल ने जिस गाने पर वीडियो बनाई है उसका टाइटल तबला रखा गया है.

हिंदी सीखने जा रहे हैं किली पॉल वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा मेरे दिल में भोजपुरी गानों के लिए प्यार और इंडिया के लिए प्यार की कोई सीमा नहीं है. जल्द ही मैं हिंदी सीखने जा रहा हूं... आप सब को मेरा ढेर सारा प्यार.. किली पॉल इंडिया से इतना प्यार करने लगे हैं कि उसकी मातृभाषा को सीख कर लोगों से इंटरेक्ट करना चाह रहे हैं. किली पॉल ने करियर के शुरुआती दौर में ही बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो में एंट्री मार दर्शकों को हैरान कर डाला था. ऐसे में किली ऑल का हिंदी सीखना क्या उनके कोई उनके न्यू शो का हिंट है. खैर, जो भी हो किली पॉल के चाहने वालों को उनके हिंदी सीखने की वजह आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगी.

यह भी पढ़ें-Ideas of India 2023: 'मां-बाप को नहीं बदल सकती', सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर दिया चौंकाने वाला बयान