Khesari Lal Yadav Meetha Pani Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फैंस के दिलों पर राज करते हैं. खेसारी का एक्शन हो या डांस स्टाइल दोनों ही देहाती फैंस को जबरदस्त पसंद आता है. इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी का एक भोजपुरी लव सॉन्ग (Bhojpuri Love Song) जमकर वायरल हो रहा है. ये गाना है मीठा पानी (Bhojpuri Song Meetha Pani) जिसमें खेसारी आशिक बने अपनी हीरोइनिया के आगे-पीछे डोलते नजर आ रहे हैं. गाने में खेसारी लाला यादव और भोजपुरी सिनेमा बेहतरीन डांसर और अभिनेत्री अभिनेत्री तनुश्री चैटर्जी (Tanushree Chatterjee) हैं.
नव भोजपुरी (Nav Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर खेसारी लाल यादव की फिल्म 'ज्वाला (Khesari Lal Yadav Film Jwala)' का ये रोमांटिक गाना हिट हो रहा है. गाने के बोल हैं 'मीठा पानी' जिसमें खेसारी और तनुश्री प्यार भरे अंदाज में थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद खेसारी लाल यादल ने गाया है. वहीं प्रियंका सिंह ने लड़की के बोल में अपनी आवाज का जादू चलाया है. गाने में खेसारी अपने अंदाज में 'बोलिया तोहर लागे रानी जैसे के मीठा पानी' गाने को गा रहे हैं और साथ में डांस भी कर रहे हैं. वहीं तनुश्री ओरेंज कलर के लहंगा-चोली में खेसारी संग कमर लचका रही हैं. गाने में खेसारी और तनुश्री के बीच कुछ रोमांटिक मोमेंट्स भी हैं.
गाने में दर्शकों को खेसारी और तमुश्री की केमैस्ट्री बहुत पसंद आ रही है. इसलिए यह भोजपुरी गाना अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. गाने की वीडियो पर 1 करोड़ 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। 10 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा खेसारी का ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
इस गाने के बोल आजाद सिंह के हैं और संगीत अविनाश झा ने दिया है. खेसारी लाल की फिल्म ज्वाला (Jwala) साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म को जगदीश शर्मा ने डायरेक्ट किया था। ये एक लव स्टोरी और एक्शन फिल्म थी.
Urfi Javed ने लेटेस्ट फोटोशूट से मचाई सनसनी, गुलाब की पंखुड़ियों के बीच दिए हैरान करने वाले पोज़