Nirahua Old Song Viral: भोजपुरी स्टार निरहुआ (Nirahua) इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. जब निरहुआ ने भोजपुरी जगत में कदम रखा था तो उन्होंने यह सोचा भी नहीं होगा कि आज जिस इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए वह स्ट्रगल कर रहे हैं, वह इंडस्ट्री आगे चलकर उन्हीं के नाम से जानी पहचानी जाएगी. अपने लंबे करियर में निरहुआ ने भोजपुरी जगत को एक से एक हिट फिल्में और कई शानदार गाने तोहफे में दिए हैं.

आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों पर निरहुआ का कोई न कोई गाना वायरल होता नजर आता है, लेकिन आज हम आपके लिए निरहुआ का आज कल का नहीं बल्कि सालों पुराना गाना लेकर आए हैं. इस गाने में निरहुआ को पहचान पाना दर्शकों के लिए आसान काम नहीं है. निरहुआ के आज के रूप और पहले के रूप में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिल रहा है.

पहले के वीडियोस में निरहुआ दुबले-पतले नजर आ रहे हैं और फ्रेंच कट दाढ़ी में उन्हें पहचान पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल हो गया है. बता दें निरहुआ का यह गाना 8 साल पहले चंदा यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने उस दौर में खूब धूम मचाई थी. तो हमने सोचा क्यों ना निरहुआ की पुरानी यादें एक बार फिर आपके शहर में ताजा करवा दी जाए. 

निरहुआ के इस गाने का टाइटल जब से आइल चुलबुलिया रखा गया है. इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. निरहुआ का यह वीडियो उनके फैंस आज भी सर्च कर कर के देखते हैं. इस गाने पर हजारों दर्शकों ने लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए निरहुआ पर प्यार की बारिश की है. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ इस गाने में खुशबू सिंह ने अपनी आवाज का जादू चलाया है. यह गाना एल्बम मलाई खाए बुढ़वा का है.

यह भी पढ़ें

‘बंदर ले गया कपड़े’, Ranveer Singh के लेटेस्ट फोटोशूट पर Rakhi Sawant ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी के ड्रामे के बाद सई पर गुस्सा निकालेगा विराट, सरेगेसी ट्रैक से बोर हुए दर्शक