Bhojpuri Actress Cat Fight Scene: फिल्मी गलियारों के सेट से आए दिन किसी न किसी नामी सितारों के बीच हुई झड़प की खबरें सुनने को मिलती हैं. इन खबरों में मसाला दोगुना तब हो जाता है जब फिल्मों के सेट पर हीरो नहीं बल्कि दो हीरोइन लड़ती हैं. आपने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कैट फाइट के किस्से तो खूब सुने होंगे, लेकिन आज हम आपके लिए बॉलीवुड नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री से कुछ गॉसिप लेकर आए हैं, जिसको सुनने के बाद यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे. जैसे कि सब जानते हैं बीते कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बीच  हुई लड़ाई सुर्खियों में छाई हुई है ऐसे में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की एक और कैट फाइट का किस्सा इन दिनों सुनने को मिल रहा है. यह किस्सा है खेसारी की सुपरहिट फिल्म डमरू के सेट का.


खेसारी के लिए याशिका से भिड़ बैठी थीं काजल
उड़ती-उड़ती खबरों की मानें तो खेसारी लाल यादव की फिल्म डमरू के सेट पर याशिका कपूर (Yashika Kapoor) और काजल राघवानी के बीच खूब बहस होती नजर आई थी. यह किस्सा है साल 2017 का जब यशिका कपूर और खेसारी लाल यादव एक साथ काम कर रहे थे. इस बीच इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिला था. काजल राघवानी और याशिका के बीच हुई लड़ाई की वजह बने थे खुद खेसारी लाल यादव. जी हां सुनने में तो यह भी आया था कि काजल राघवानी ने याशिका कपूर को खेसारी लाल यादव से दूरी बनाए रखने की धमकी तक दे डाली थी.



एक वक्त पर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के रिलेशनशिप की खबरें खूब उड़ा करती थीं. शादीशुदा होने के बाद भी खेसारी लाल यादव का नाम हमेशा से ही काजल राघवानी के साथ जुड़ता आया था. याशिका कपूर ने फिल्म डमरू से खेसारी लाल यादव के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था. जब न्यूज़ में खेसारी लाल यादव और याशिका कपूर का नाम एक साथ जोड़ा गया तो काजल राघवानी गुस्से में लाल पीली होते हुए बनारस पहुंच गईं और सेट पर हंगामा करने लगीं. इस बीच उन्होंने खेसारी लाल यादव को भी आंख दिखाते हुए चुप करवा दिया था.


यह भी पढ़ें- Oscar 2023: क्या है ये 'नाटू-नाटू' का मतलब? कड़ी मेहनत के बाद कुछ इस तरह बन पाया RRR का ये सुपरहिट गाना