Monalisa Romantic Song With Pawan Singh: भोजपुरी जगत में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद इन दिनों मोनालिसा (Monalisa) छोटे पर्दे पर अपनी दमदार पर्सनालिटी की वजह से छाई हुई हैं. मोनालिसा का नाम भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है.  इन दिनों  इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. मोनालिसा की हर दूसरी पोस्ट पर फैंस अपनी निगाहें बनाए रखते हैं. लाखों दर्शक मोनालिसा को अपनी इंस्पिरेशन बना चुके हैं. एक्ट्रेस का ट्रांसफॉरमेशन लुक हर किसी को हैरान कर देता है. मोनालिसा जहां भोजपुरी जगत में अपने डांस से लोगों को दीवाना बनाती थी, तो वहीं छोटे पर्दे पर वह अपनी कजरारी आंखों से फैंस का दिल चूर चूर करती दिख रही हैं. 

बेशक मोनालिसा इन दिनों भोजपुरी जगत से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन मोनालिसा के पुराने गाने आज भी इंटरनेट पर वायरल होते नजर आते हैं. इन दिनों मोनालिसा का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी जगत के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. और सोचिए जब पवन सिंह और मोनालिसा जैसे दो बेहतरीन स्टार एक म्यूजिक एल्बम में दिखाई दे तो वह एल्बम तो हिट होनी ही है. 

ऐसी ही एक एल्बम की छोटी-छोटी क्लिप्स मोनालिसा और पवन सिंह के फैन क्लब शेयर कर रहे हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपके लिए यह छोटी-छोटी क्लिप्स नहीं बल्कि पूरा का पूरा गाना ही आप तक पहुंचा दिया जाए. बता दें मोनालिसा पवन सिंह का यह गाना 3 साल पहले वेब म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने में मोनालिसा पवन सिंह ताबड़तोड़ डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की नजर आ रही है. इस गाने का टाइटल आटा साने गइल ते रखा गया है. इस गाने को 1.5 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें

‘बंदर ले गया कपड़े’, Ranveer Singh के लेटेस्ट फोटोशूट पर Rakhi Sawant ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी के ड्रामे के बाद सई पर गुस्सा निकालेगा विराट, सरेगेसी ट्रैक से बोर हुए दर्शक