Taapsee Pannu Praised BCCI Equal Pay Decision: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल जगत में महिला-पुरुष असमानता को खत्म करते हुए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने का फैसला लिया है. बीसीसीआई के इस फैसले का कई बॉलीवुड स्टार्स ने वेलकम किया है. एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर खुशी जताई. वहीं तापसी के ट्वीट के बाद कई लोगों ने कमेंट कर लगे हाथों ये भी पूछ लिया है कि क्या बॉलीवुड में भी ऐसा होगा?


तापसी ने ट्वीट कर BCCI के फैसले का किया था स्वागत
बता दें कि बीसीसीआई के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए तापसी ने बीते दिन ट्वीट किया था. उन्होंने  अपने ट्वीट में लिखा था, “ समान काम के लिए समान वेतन की दिशा में एक बड़ा कदम. उदाहरण सेट करने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद.” वहीं तापसी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं.






यूजर्स पूछ रहे बॉलीवुड में कब होगा ऐसा?
एक यूजर ने उनसे कमेंट कर पूछा है, “ क्या बॉलीवुड में भी ऐसा करना संभव है?” वहीं एक अन्य ने ट्वीट किया है, “  क्या बॉली दा वुड में ऐसा ही हो रहा है..??? इसके बारे में कोई राय.?? एक और ने कमेंट कर पूछा है. “आपका बॉलीवुड महिला एक्ट्रेस को समान वेतन कब देगा? जबकि एक यूजर ने पूछा, “ तापसी को अक्षय के बराबर वेतन कब मिलेगा??








तापसी पन्नू की अपकिंग फिल्में
बता दें कि बॉलीवुड में भी पुरुष और महिला असमानता काफी ज्यादा है. यहां आज भी महिला एक्ट्रेस को पुरुष एक्टर से कम फीस मिलता है. बावजूद इसके कि आज लगातार महिला केंद्रित फिल्में बन रही हैं. वहीं तापसी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार अनुराग कश्यप की  फिल्म ‘दोबारा’ में नजर आई थीं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ है. इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें:-Celebs Reactions: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर BCCI का ऐतिहासिक फैसला, बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी