Akshra Singh Video: महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हो रही है. इसमें सूर्य देव और षष्ठी माता की पूजा का महत्व है. छठ त्योहार के खास मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी खास तैयारी में हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर नए गाने की वीडियो शेयर कर फैंस को खास तोहफा दिया है. 


छठ पूजा के लिए अक्षरा सिंह की खास तैयारी


एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह बैठी हुई हैं और गाने की रियाज करती हुई नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह के गानों को फैंस खूब पसंद करते हैं. अब छठ के त्योहार के खास मौके पर अक्षरा के नए गाने को लेकर फैंस काफी खुश हो गए है. बता दें कि कई राज्यों में छठी मैया की पूजा की जाती है इसमें जलते-डूबते सूरज की पूजा की जाती है. अक्षरा के नए पोस्ट को देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए है.


 नए गाने की वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को दिया खास तोहफा


अक्षरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि अक्षरा जमीन पर बैठी हुईं रियाज कर रही हैं. साथ ही वह म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर अपने साथियों के साथ रियाज करने की प्रैक्टिस कर रही हैं, साथ ही सीख भी रही है. वीडियो में अक्षरा के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अक्षरा ने छठी मैया को नमन किया और लिखा- 'छठ मां के लिए तैयारी शुरू. जय छठी मैया'.


 


बता दें कि छठ पर्व पूरे चार दिनों तक चलता है और इसमें व्रती पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है. इसलिए छठ व्रत को कठिन व्रतों में एक माना गया है. इस साल छठ पर्व की शुरुआत 17 नवंबर 2023 से हो रही है. इस दिन व्रती नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत करेंगी. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 32 Written Live Updates: खानजादी और मुनव्वर फारूकी के बीच हुआ घमासान, घर का माहौल हुआ गर्म