Monalisa fight with swami Om and Priyanka Jagga: बिग बॉस टीवी जगत के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो में से एक है. आज हम इस खबर में बिग बॉस की सबसे हसीन कंटेस्टेंट में से एक मोनालिसा के बारे में बात करेंगे. भोजपुरी क्वीन मोनालिसा को आज तक आपने हंसते मुस्कुराते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने मोनालिसा (Monalisa) का गुस्सैल अंदाज़ देखा है क्या ? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए भोजपुरी क्वीन का एक पुराना वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक्ट्रेस का सब्र का बांध टूट जाता है और वह चीखते चिल्लाते नजर आती हैं. बिग बॉस का सीजन 10 खूब हिट रहा था. इस शो में एक बाबा आए थे जिन्होंने राम-राम कहकर सबकी बैंड बजा डाली थी. शुरू में तो बाबा स्वामी ओम ने सबको खूब एंटरटेन किया था. सलमान खान (Salman Khan) भी शुरुआती दिनों में इन बाबा के फैन हो गए थे, लेकिन आगे चलकर इनकी हरकतें कुछ अजीब सी हो गई थीं जिसकी वजह से वो किसी को भी पसंद नहीं आ रहे थे.


स्वामी ओम का झगड़ा सॉर्ट करते-करते लड़ पड़ी मोनालिसा और प्रियंका!


आज हम आपके लिए सीजन 10 का वह एपिसोड लेकर आए हैं जिसमें मोनालिसा स्वामी ओम और उनकी मुंह बोली बेटी प्रियंका जग्गा की बातों से चिढ़कर भड़क गईं थी. मोनालिसा की बहस तो स्वामी ओम से शुरू हुई थी लेकिन इस लड़ाई में प्रियंका जग्गा भी उतर आईं थी और उन्होंने मोनालिसा के गुस्से का तापमान हद से ज्यादा बढ़ा दिया था. प्रियंका जग्गा वहीं कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सलमान खान ने शो से बाहर निकालते हुए कलर्स चैनल को वार्निंग दी थी कि अगर यह चेहरा कलर्स पर दिखाई दिया तो वह उनके साथ बिल्कुल भी काम नहीं करेंगे.



वायरल हो रही वीडियो में स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा प्लानिंग प्लॉटिंग करते नजर आ रहे थे. दूसरों के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए जब स्वामी ओम प्रियंका जग्गा की बातें मोनालिसा के कानों में पड़ी, तो वह गुस्से से लाल पीली हो गईं. मोनालिसा गुस्से में बोलती नजर आईं थी कि "फालतू गिरी बंद करो, सामने से हनुमान चालीसा पढ़ो और पीछे से यह सब फालतू बातें कर रहे हो.. साजिश तुम करते हो." इन दोनों की बहस शुरू हुई तो प्रियंका जग्गा का भी इस लड़ाई में कूद पड़ीं लेकिन मोनालिसा ने इस दौरान प्रियंका जग्गा कि अच्छे से क्लास लगा दी थी.


 



ये भी पढ़ें:-Chitrashi Rawat Wedding: 11 साल की डेटिंग के बाद दुल्हन बनने जा रहीं 'चक दे' फेम चित्राशी रावत, इस दिन करेंगी बॉयफ्रेंड से शादी