Bhojpuri Romantic Jodi Breakup : चकाचौंध से भरी दुनिया की ओर लाखों लोग खिंचे चले आते हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसी होते हैं जो कामयाबी के शिखर पर चढ़कर डंका बजाते नजर आते हैं. स्ट्रगल से कामयाबी के शिखर तक पहुंचने पर इन स्टार्स के रास्ते में कई लोग टकराते लाते हैं. कुछ लोगों से जिंदगी भर का रिश्ता बन जाता है तो किसी के साथ पहले प्यार और फिर तकरार का नजारा देखने को मिलता है.


आज हम आपके लिए इस खबर में भोजपुरी सिनेमा की उन रोमांटिक जोड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो फिल्मी पर्दे पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाने के बाद असल जिंदगी में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए. असल जिंदगी में इन लोगों को एक दूसरे से प्यार तो हुआ लेकिन रिश्ते में आई दरार ने सब कुछ बिखेर कर रख दिया.


काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव (Kajal Raghwani And Khesari Lal Yadav)
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक हुआ करते थे. लेकिन बीते कुछ समय पहले इन दोनों के बीच तकरार की खबरें आने लगीं. यूं तो खेसारी लाल यादव शादीशुदा हैं लेकिन फिर भी उनका नाम काजल राघवानी के साथ सालों से जुड़ा हुआ था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों ने अब एक दूसरे से राहें जुदा करते हुए दूरी बना ली है. 



अक्षरा सिंह और पवन सिंह (Akshara Singh And Pawan Singh)
अक्षरा सिंह और पवन सिंह एक वक्त पर एक दूसरे के प्यार में इतना पागल थे कि यह हर जगह एक साथ नजर आते थे. लेकिन जब पवन सिंह ने चोरी छुपे दूसरी शादी रचाई तो अक्षरा सिंह का दिल टूट गया . अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ब्रेकअप न्यूज़पेपर की हेडलाइंस में छाया रहा. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के ऊपर कई आरोप भी लगाए. आज भोजपुरी सिनेमा की ये रोमांटिक जोड़ी एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं.



नगमा और रवि किशन (Nagma And Ravi Kishan)
नगमा और रवि किशन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार होता है. शादीशुदा होने के बाद भी रवि किशन ने नगमा से बेइंतहा प्यार किया. रवि किशन ने पूरी दुनिया के सामने नगमा के साथ अपने रिश्ते की बात कबूली थी. लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद रवि किशन को यह महसूस हुआ कि वह अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं. ऐसे में नगमा से ब्रेकअप करते हुए उन्होंने पत्नी प्रीति किशन से माफी मांगी और उन्हीं को अपनी दुनिया बना लिया.



यह भी पढ़ें- Selfiee Box Office Collection: सबसे बेकार रहा ‘सेल्फी’ का 9वें दिन का कलेक्शन! अक्षय कुमार की फिल्म ने किया बस इतना बिजनेस