Bhojpuri News Latest update: भोजपुरी सितारे सोशल मीडिया पर दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए अपनी डेली लाइफ अपडेट शेयर करते नजर आते हैं. इन स्टार्स के चाहेते फैंस इनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए इनके सोशल मीडिया अकाउंट को बार-बार रिफ्रेश कर इनकी झलक निहारते नजर आते हैं. लेकिन आज हम आपका काम आसान करने के लिए इन सभी सितारों की लेटेस्ट अपडेट आपके लिए इस रिपोर्ट में लेकर आ चुके हैं. रानी चटर्जी से लेकर रितेश पांडे तक, खेसारी लाल यादव से लेकर मोनालिसा तक ने आज क्या-क्या किया ये सारी अपडेट आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगी.


1. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने दर्शकों के लिए एक नया गाना लेकर आ चुके हैं. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने अपनी दमदार अदायगी का जादू चलाया है. वायरल हो रहा यह सुपरहिट गाना फिल्म डोली सजा के रखना का है. इस गाने का टाइटल 'सुतेला बलम गोड थरिये' रखा गया है.



2. मोनालिसा (Monalisa) ने बीती रात की तस्वीरें शेयर करते हुए दर्शकों के साथ अपना ग्लैम लुक शेयर किया है. इन तस्वीरों में मोनालिसा पर्पल सीक्वेंस शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. खुले बालों में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. 






3. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में सफेद कुर्ते और लाल दुपट्टे में तस्वीर शेयर की है. वायरल हो रही इस तस्वीर की खासियत यह है कि इस तस्वीर में रानी चटर्जी ने अपनी मां के कपड़े पहने हैं. इस तस्वीर को इंस्टा पर शेयर करते हुए रानी ने लिखा - मैं मां के कपड़े पहने हुए और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हूं...






4. रितेश पांडे (Ritesh Pandey) जल्द ही शिल्पी राज के साथ अपना नया गाना लेकर हाजिर होने जा रही हैं. लेटेस्ट गाने का पोस्टर रिलीज करते हुए रितेश पांडे ने अपने फैंस को तोहफा दे डाला है. रितेश पांडे के इस गाने का टाइटल 'प्यार से जरूरी पढ़ाई बा' रखा गया है.






 


5. लगता है इन दिनों शिल्पी राज के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट हाथ लग रहे हैं. शिल्पी राज का  रितेश पांडे के साथ उनका नया गाना तो आ ही रहा है, साथ ही शिल्पी राज जल्द खेसारी लाल यादव के साथ भी पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएंगी. इस नए गाने का टाइटल 'हो जयबू मैट्रिक में पास ' रखा गया है.



ये भी पढ़ें:-Pushpak के 35 साल पूरा होने पर कमल हासन ने लिखा ये इमोशनल नोट, एक्टर ने फिल्म में निभाई थी यादगार भूमिका