Popular Bhojpuri Star Controversies : भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों का नाता एक दूसरे से कम बल्कि विवादों से ज्यादा रहा है. जी हां सोशल मीडिया पर इनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा इनकी पर्सनल लाइफ में हो रही हलचल जानने में दर्शकों का दिलचस्प बना रहता है. आज हम आपको भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स की उन कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने एक वक्त पर खूब चर्चा बटोरी थी. कुछ कॉन्ट्रोवर्सी ताजा-ताजा हैं तो कुछ सालों पुरानी हैं. लेकिन आज भी इन सितारों का दबदबा कम नहीं हुआ है कभी गानों के चलते तो कभी पर्सनल विवादों के चलते यह हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. 

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ हुई खेसारी की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. आज भी खेसारी और पवन सिंह एक दूसरे से किसी ना किसी बात पर भिड़ जाते हैं. बीते दिनों से खेसारी लाल यादव के 200 गाने यूट्यूब से डिलीट हुए थे. जिसका जिम्मेदार खेसारी लाल यादव ने अपने बड़के भैया को बताया था. खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह का नाम नहीं लिया लेकिन दर्शक समझ गए थे कि उनका इशारा किसकी ओर है.

संभावना सेठ (Sambhavna Seth) जो एक्ट्रेस किस को लेकर विवादों में छाई थी वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ हैं, जो बिग बॉस में राजा चौधरी को किस कर खूब चर्चा में आई थीं. राजा चौधरी और संभावना सेठ का किस का किस्सा बिग बॉस के आईकॉनिक किस्सों में से एक है.

शिल्पी राज (Shilpi Raj)भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज भी कई दफा सुर्खियों में छा चुकी हैं. एक दफा वह अपने एमएमएस वीडियो लीक होने पर विवादों में आई थीं तो वहीं दूसरी बार इंटरनेट पर वायरल हुआ उनका सुसाइड नोट खूब बवाल मचाता दिखा था.

अक्षरा सिंह (Akshara Singh)पवन सिंह के साथ रिलेशनशिप के बाद अक्षरा सिंह हमेशा से ही विवादों में घिरी नजर आई हैं. पवन सिंह के दिए धोखे ने अक्षरा सिंह को इतना तोड़ दिया था कि वह मीडिया के सामने अपने निजी रिश्ते को लेकर कई खुलासे करती नजर आई थीं, साथ ही साथ उन्होंने पवन सिंह पर भी कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़ें: Shivangi Joshi House: मुंबई में शिवांगी जोशी का है करोड़ों का आशियाना, देखें आलीशान घर की Inside PICS