Shivangi Joshi House Inside Photos: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को डेली सोप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से पॉपुलैरिटी मिली थी. नायरा के किरदार में शिवांगी ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी. आज वह भले ही इंडस्ट्री में सक्सेस की राह पर हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. एक्टिंग के लिए देहरादून से मुंबई आईं, सीनियर्स से ताने सुने और फिर खुद को संवारा और कामयाबी हासिल की.


मुंबई में शिवांगी का करोड़ों का घर
शिवांगी जोशी ने अपनी कड़ी मेहनत से खूब नाम और शोहरत कमाया. उन्होंने अपनी मेहनत से मुंबई में एक आलीशान आशियाना बनवाया है. शिवांगी ने साल 2021 में मुंबई के मलाड में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका ये घर डेढ़ करोड़ रुपये का है. शिवांगी अक्सर अपने घर की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.






शिवांगी जोशी के घर की झलकियां
साल 2021 में शिवांगी ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं. फोटोज में वह अपने परिवार के साथ कैमरे के लिए पोज देती दिखी थीं. शिवांगी ने अपने घर की दीवारों को व्हाइट कलर के साथ आर्टिस्टिक रखा है. व्हाइट थीम की वजह से उनका घर स्पेसियस लगता है.






शिवांगी का लिविंग रूम


शिवांगी जोशी ने अपने पूरे घर को व्हाइट थीम में रखा है. लिविंग रूम में रखे काउचेस ग्रीन कलर के हैं. व्हाइट और ब्राउन चेयर के साथ लिविंग रूम में ही डाइनिंग एरिया है. कुछ आर्टिस्टिक चीजों के साथ शिवांगी ने घर को डेकोरेट किया है. कुल मिलाकर उनका लिविंग रूम काफी क्लासी लगता है.






शिवांगी के घर की बालकनी


शिवांगी जोशी अक्सर अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर रील्स या फिर फोटोज क्लिक कराती हुई नजर आती हैं. शिवांगी के घर की बालकनी स्पेसियस होने के साथ-साथ काफी सुंदर भी है. उन्होंने अपनी बालकनी को गमलों से सजा रखा है.






शिवांगी के घर का बाथरूम


शिवांगी के घर का बाथरूम भी कम शानदार नहीं है. शिवांगी ने अपने बाथरूम का इंटीरियर व्हाइट थीम में करवाया है.






शिवांगी जोशी का अवॉर्ड कॉर्नर


शिवांगी जोशी ने अपने घर के एक कोने को अपनी उपलब्धियों के लिए रखा है. उन्होंने एक कॉर्नर पर शेल्फ में अपने सभी अवॉर्ड्स को सजाकर रखा है.






यह भी पढ़ें- Disha On Mouni Body: बिकिनी में मौनी रॉय ने सड़क पर किया डांस, बेस्टी की बॉडी पर दिशा पाटनी ने किया ऐसा कमेंट