भोजपुरी इंडस्ट्री की एक सिंगर इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल इस सिंगर ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. खास बात ये है कि सिंगर ने अभी कर शादी नहीं की है और वो आईवीएफ के जरिए मां बनी हैं. चलिए जानते हैं ये कौन हैं....

बिना शादी किए मां बनीं सिंगर देवी

दरअसल हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिंगर देवी की. इनको इंडस्ट्री में 'सुरों की मल्लिका’ भी कहा जाता है. देवी बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. जो अभी तक भोजपुरी सिनेमा को कई हिट गाने दे चुकी हैं. वहीं हाल ही में सिंगर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. सिंगर का बेटा ऋषिकेश के एम्स में पैदा हुआ है. डॉक्टर्स के मुताबिक देवी ने जर्मनी की स्पर्म बैंक से स्पर्म डोनेशन के जरिए आईवीएफ तकनीक से गर्भधारण किया था.

सिंगर ने शेयर की बेटी की तस्वीर

देवी ने मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने बेटे की भी झलक फैंस को दिखाई है. ये फोटो शेयर करते हुए देवी ने कैप्शन में लिखा कि, 0'मेरा बाबू है'. सिंगर की इस पोस्ट पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उन्हें मां बनने के लिए बधाई भी देते हुए नजर आ रहे हैं.

50 से ज्यादा एल्बम कर चुकी हैं देवी

सिंगर के करियर की बात करें, तो देवी अपने अभी तक के करियर में 50 से ज्यादा एल्बम में गाना गा चुकी हैं. देवी ने हिंदी, मैथिली और मगही भाषाओं में गाने गाकर फैंस का प्यार बटोरा है. बताते चलें कि देवी से पहले साउथ एक्ट्रेस भावना रमन्ना ने भी बिना शादी किए जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था. एक्ट्रेस 40 साल की उम्र में मां बनी हैं. हालांकि खबरें हैं कि एक्ट्रेस की एक बेटी का निधन हो गया है.

ये भी पढ़ें - 

क्या प्रीनप एग्रीमेंट बना उदय चोपड़ा और तनिषा मुखर्जी के ब्रेकअप की वजह? सच्चाई जानें