एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल एक वक्त पर तनीषा एक्टर उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने 'नील और निक्की' में साथ काम किया था और तभी से उनकी डेटिंग शुरू हुई थी. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया. वहीं हालिया इंटरव्यू में तनीषा ने इस ब्रेकअप पर बात की और उनपर खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप प्रीनप एग्रीमेंट की वजह से हुआ था.

प्रीनप एग्रीमेंट की वजह से टूटा तनीषा-उदय का रिश्ता?

दरअसल तनीषा मुखर्जी और उदय चोपड़ा को लेकर ये खबरें सामने आई थी कि दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि वो उदय से शादी करने से पहले एक पूर्व-वैवाहिक समझौता यानि प्रीनप एग्रीमेंट चाहती थीं. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार तनीषा ने इन खबरों को बकवास बताया और कहा, " ये बकवास है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं."

‘मैं उदय का बहुत सम्मान करती हूं’

तनीषा ने आगे कहा कि, ‘मैं उदय और उनके परिवार का इतना सम्मान करती हूं कि इस पर कुछ भी कहना नहीं चाहती. अब मैं उदय के संपर्क में नहीं हूं. क्योंकि मुझे अपने एक्स के साथ संपर्क में रहना मुश्किल लगता है.." वहीं 'नील एंड निक्की' के फ्लॉप होने पर एक्ट्रेस ने कहा कि,  मुझे आज भी लोग उस फिल्म की वजह से पहचानते हैं. मैंने अपने किरदार को बखूबी निभाया. मुझसे जो भी कहा गया, मैंने वो सब किया और उससे भी बढ़कर किया. आप निर्देशक, निर्माता, दर्शकों या यहां तक कि फिल्म के नतीजे को भी नियंत्रित नहीं कर सकते. लेकिन आप अपना 100 प्रतिशत देते हैं.."

बता दें कि तनीषा अब काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. वो अवॉर्ड फंक्शन और रिएलिटी शोज में ही नजर आती हैं. 

ये भी पढ़ें - 

बॉलीवुड की वो 6 हसीनाएं, जिन्होंने छोटी सी उम्र में किया डेब्यू, फिर पहली ही फिल्म से लूट ली महफिल